ChatGPT को टक्कर देंगे New Google AI tools 2023 ?

New Google AI tools: ChatGPT के बारे में आजकल काफी चर्चा हो रही है। ChatGPT एक AI टूल है जो गूगल का अल्टरनेटिव बताया जा रहा है। AI का मतलब होता है आर्टिफीसियल इंटेलिजेंट ( artificial intelligence ) ये एक तरह का रोबोट है जो प्रे लोड डाटा पे ही काम करता है।

New Google AI tools alternative of chatgpt

ऑनलाइन कई ऐसे टूल्स है जो ChatGPT के अल्टरनेटिव है लेकिन फिर भी परफेक्शन और सही इनफार्मेशन की बात आती है तो Google का नाम आ ही जाता है। आपको इसी के बारे में आज जानकारी प्रदान करेंगे की क्या गूगल भी ChatGPT की तरह एक नया AI tool लाएगा ?

ChatGPT क्या है ? [ What is ChatGPT ]

ChatGPT एआई टूल है जो लोगों को किसी टॉपिक के बारे में जानकारी लेने में हेल्प करता है, साथ ही उनके आधे से ज्यादा काम भी कर देता है. इस कारण से गूगल भी ऐसे ही टूल लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है.

ChatGPT का पूरा नाम क्या है ?

Full Form Of ChatGPT : ChatGPT का पूरा नाम चैट जनरेटिव प्री ट्रैनड ट्रांसफॉर्मर [ Chat Generative Pre-trained Transformer ] है

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गूगल मई 2023 में में होने वाले अपने एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस में 20 नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पावर्ड टूल और एक नया सर्च चैटबॉट लॉन्च करने की तयारी कर रहा है.

गूगल ने यह फैसला ChatGPT के बढ़ते पॉपुलैरिटी को देखते हुए लिया है. कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने एआई डेवलपमेंट को लेकर तेजी से बढ़ावा दे रहे हैं क्योंकि ChatGPT गूगल के सर्च बिजनेस को कम कर सकता है।

New Google ai tools कौन से है ?

एक स्लाइड डेक के अनुसार, गूगल के AI प्रोजेक्ट में एक इमेज जेनरेशन टूल, AI टेस्ट किचन का अपग्रेडेडे वर्जन, YouTube के लिए एक टिकटॉक-स्टाइल का ग्रीन स्क्रीन मोड और एक ऐसा टूल शामिल है जो अन्य क्लिप को समराइज कर एक वीडियो बना सकता है.

यह न्यूज़ भी पढ़े : JIO FREE RECHARGE 2023 Rs 550 एक साल तक फ्री रिचार्ज ?!

लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन से मिलेंगे सुन्दर पिचाई

सुंदर पिचाई ने दिसंबर महीने में Google के संस्थापक [ Founder of Google ] लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन को वर्तमान लीडर्स से मिलने, एआई योजनाओं की समीक्षा करने और इनपुट की पेशकश करने के लिए लाए थे.

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं