NEW 5G MOBILE 2022 IN AUGUST IN INDIA IN HINDI : स्मार्टफोन कंपनियों ने अगस्त में अपने नई टेक्नोलॉजी वाले फोन को लॉन्च करने की शुरुआत कर दी हे। इस अगस्त 2022 में करीब एक दर्जन से अधिक स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च होने का अनुमान है.
Highlight
- upcoming 5g phones in 2022
- upcoming 5g phones in india 2022
- 5g mobile launch in india: price
New 5g mobile launch in august 2022 hindi ( List of 5G Mobiles )
[ez-toc]
iQoo 9T 5G – Upcoming new 5g mobile 2022
iQoo 9 सीरीज में iQoo 9T भी जल्द भारत में एंट्री करने वाला है। इस फोन को 2 अगस्त को ही लॉन्च कर दिया गया है। iQoo 9T 5G एक गेमिंग फोन होने वाला है, इसमें डुअल-टोन फिनिश वाली ग्लास बॉडी मिलेगी।
इस नए 5G फोन में 50-मेगापिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जो वीवो की V1+ इमेजिंग चिप और 40x डिजिटल जूम के साथ आएगा।
फोन में सैमसंग का GN5 प्रायमरी सेंसर भी मिलने की उम्मीद है। लीक्स के अनुसार इस फोन में गेमिंग फीचर्स मोशन एस्टिमेशन मोशन कंपेंसेशन (MEMC) का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
iolo 9t 5g price in india Approx. 49,999 on Pre-Booking
Realme GT Neo 3T ( Latest 5G Phone from Realme )
NEW 5G MOBILE इन अगस्त की लिस्ट में Realme GT Neo 3T फोन की जुलाई में लॉन्चिंग की उम्मीद थी, लेकिन फोन जुलाई में मार्केट में नहीं आ पाया।
हालांकि कंपनी इस फोन को अगस्त के दूसरे हफ्ते में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक Realme GT Neo 3T को स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Realme GT Neo 3T के कैमरे की बात करें तो इस फोन को 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
Realme GT Neo 3T Price In India will be approx. 45000 to 50000 Rs. (not confirmed)
ITR फाइल की लास्ट डेट अब बढ़ गई हे | जाने कैसे ? | income tax return last date extension
Samsung Galaxy Z Fold 4 और Flip 4 ( Samsung upcoming new mobile 2022 )
सैमसंग के इन प्रीमियम सीरीज ( SAMSUNG PREMIUM SMARTPHONE 2022 ) फोन को 10 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने Samsung Galaxy Z Fold 4 और Flip 4 की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है।
सैमसंग के यह फोन प्रीमियम डिजाइन और पॉवरफुल फीचर्स के साथ आने वाले हैं। इन फोन को लेटेस्ट क्वालकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा से लेस किया जा सकता है।
लीक्स के अनुसार इन फोन को मल्टीपल कलर वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा, साथ ही कंपनी फोल्डिंग डिस्प्ले वाले फ्रेम में भी बदलाव कर सकती है। कंपनी इन फोन सैमसंग S-Pen का सपोर्ट भी दे सकती है।
Samsung Galaxy Z Fold 4 5G Expected Price is 1,60,000
Samsung Galaxy Z Fold 4 5G Expected Price is 89,999
Upcoming Motorola phone – Moto Razr 3 & Moto X30 Pro
कंपनी 2 अगस्त को Moto Razr 3 और Moto X30 Pro को पेश करने वाली थी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी पहली बार Moto X30 Pro में 200 मेगापिक्सल सेटअप दे सकती है, यदि ऐसा होता है तो यह कैमरे से मामले में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव होने वाला है।
साथ ही दोनों फोन में क्वॉलकॉम का Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 12 देखने को मिल सकता है। Moto X30 Pro में 6.67 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जो 144 Hz के साथ आएगी। वहीं Moto Razr 3 एक फोल्डेबल फोन होगा इसमें 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। ( 5g mobile launch in india: price )
Still to wait for Moto Razr 3 & Moto X30 Pro
Tech news hindi August 2022 ( NEW 5G MOBILE 2022 ) में आपको नए स्मार्टफोन और नई टेक्नोलॉजी से जुडी हर खबर और जानकारी आपको जानने को मिलेंगी।
Read Also
सरकार ने फिर से दिया झटका 😢UPI करने पर लगेगा 2 फीसदी MDR Charge ? जानिए ये MDR क्या है
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.