कल होंगा लॉन्च Motorola razr 50 ultra रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट और किम्मत जान चौक उठेंगे

Motorola razr 50 ultra launch date : 4 जुलाई को मोटोरोला भारत में फ्लिप स्मार्टफोन ‘मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा’ लॉन्च करने वाली है। स्मार्टफोन में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का फुल HD+ pOLED इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है।

मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा में 4 इंच का फुल HD+ pOLED एक्सटर्नल डिस्प्ले मिलने वाला है । मोटोरोला ने दावा किया है कि रेजर 50 अल्ट्रा का डिस्प्ले किसी भी फोल्डेबल/फ्लिपेबल फोन के डिस्प्ले की तुलना में सबसे बड़ा है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर पहले ही इसके कुछ डिटेल्स शेयर कर दिया है।

इस स्मार्टफोन में गूगल का जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) दिया गया है। कंपनी ने अपनी ओर से इस स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन 75,000 रुपए की शुरूआती कीमत पर अवेलेबल हो सकता है।

मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन

Motorola razr 50 ultra Motorola razr 50 ultra के खास स्पेसिफिकेशन क्या है ? यह जानने के बाद ही यह फ़ोन खरीदने के बारे में सोचे जिससे आपका किम्मति समय और किम्मति धन का सही उपयोग होंगा

Motorola razr 50 ultra डिस्प्ले

‘मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा’ स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का FHD+ pOLED इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन का एक्सटर्नल डिस्प्ले 4 इंच pOLED एक्सटर्नल डिस्प्ले कंपनी ने दिया है।

प्रोसेसर और OS Motorola razr 50 ultra

परफॉर्मेंस के मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। रेजर-50 अल्ट्रा में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 14 मिलता है।

Motorola razr 50 ultra कैमरा

फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन में 50MP + 50MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग

पावर बैकअप के लिए रेजर 50 अल्ट्रा में 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस फोन के साथ 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग की फैसिलिटी भी दी गई है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन

कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C दिया गया है।

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं