sahara india refund portal online process : सहारा समूह (Sahara India) के को-ऑपरेटिव में फंसे करोड़ों निवेशकों के पैसे को वापस दिलाने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत हुई है। इसके जरिए निवेशकों जमा पैसे वापस मिलेंगे। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इस पोर्टल को लॉन्च किया था।
पोर्टल लॉन्च होने के चार दिनों के भीतर ही पांच लाख निवेशकों ने इसपर पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया था। अगर आपका भी पैसा सहारा में फंसा है, तो आप सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल पर अपने पैसे की वापसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस पोर्टल के जरिए क्लेम करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत भी पड़ेगी।
READ ALSO : बिजनेस के लिए लोन देंगी सरकार Vajpayee Bankable Yojana के माध्यम से
आपको बता दे की अबतक लोगो की तरफ से कुल 150 करोड़ रुपये की राशि के दावे प्राप्त हुए हैं। अगर आपका भी पैसा फंसा हुआ है और दावा करने जा रहे हैं तो कुछ अहम बातों को जान लेना जरूरी है।
Sahara India Refund Portal पे क्या ध्यान में रखे ?
Sahara India Refund Porta क्या डॉक्यूमेंट जरुरी होंगे ? यदि दावा राशि 50,000 रुपये और उससे अधिक है तो सहारा सोसाइटी के जमाकर्ता को अनिवार्य रूप से पैन कार्ड का विवरण देना होगा। सहारा रिफंड पोर्टल वेबसाइट पर भी यह जानकारी दी गई है। इसके साथ ही जमाकर्ता के पास मेंबरशिप नंबर होना जरूरी है। इसके साथ ही अकाउंट नंबर और आधार का मोबाइल से लिंक रहना भी अनिवार्य है। इसके अलावा डिपॉजिट सर्टिफिकेट और पासबुक जैसे जरूरी डॉक्युमेंट होने पर ही दावा किया जा सकता है।
After 30 June 2023 पैनकार्ड आधारकार्ड लिंक के लिए अब सिर्फ इतनी पेनल्टी देनी होंगी ।
रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा मैसेज: अगर आपके दावे की रकम 50 हजार रुपये या उससे अधिक है तो पैन जरूरी है। सफलतापूर्वक दावा करने के बाद पोर्टल पर एक पावती संख्या प्रदर्शित की जाएगी और पुष्टि के लिए जमाकर्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा जाएगा।
सहारा सोसाइटी दावे को सफलतापूर्वक दाखिल करने के 30 दिनों के भीतर अप्रूव करेगा। एक बार जब आपका दावा सहारा सोसायटी द्वारा सत्यापित हो जाता है, तो अगले 15 दिनों के भीतर आपके दावे की रकम बैंक अकाउंट में आ जाएगी। इस संबंध में जमाकर्ता को एसएमएस/ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.