Lava blaze Pro Price, Specification & Review : आज के इस Upcoming Indian Smartphone 2022 के लेख में Lava blaze pro की किम्मत क्या है और इस फ़ोन के कैमरे और बैटरी के बारे में भी जानेंगे.
आपको बता दे की यह फोन जो 10 हजार के आसपास की किम्मत का फ़ोन लेना चाहते हे उनके लिए बहोत उपयोगी साबित होंगा
हम आपको बता दें कि Lava Mobile एक भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी (Indian mobile phone manufacturer) है।
Lava blaze pro specification in hindi
Lava blaze pro के स्पेसिफिकेशन हिंदी में जाने : भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने मंगलवार को अपना नया स्मार्टफोन लावा ब्लेज प्रो लॉन्च किया , लावा ब्लेज प्रो की कीमत 10,499 रुपये है।
फ़ोन में कौन से कलर हे ? और कितनी रैम और स्टोरेज उपलब्ध होंगी
लावा ब्लेज़ प्रो फ्लिपकार्ट, लावा ई-स्टोर और रिटेल स्टोर्स पर चार अलग-अलग रंगों – ग्लास ग्रीन, ग्लास ऑरेंज, ग्लास ब्लू और ग्लास गोल्ड में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध होगा।
लावा ने बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन को अपनी स्मार्टफोन श्रेणी के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी साइन किया है।
फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो लावा ब्लेज़ प्रो 6.5 इंच के एचडी नॉच डिस्प्ले के साथ 20: 9 पहलू अनुपात के साथ आता है, साथ में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा भी है।
Lava blaze pro Camera
इस फ़ोन 50 मेगा पिक्सेल के मैन कैमरे के साथ टोटल 3 कैमरे हे और फ़ोन में 6 गुना ज्यादा ज़ूम भी हो सकेंगा
इस फ़ोन की खास बात या हे की इस में साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर और टाइप C चार्जिंग पोर्ट भी हे।
लावा ब्लेज़ प्रो एंड्राइड 12 की ऑपरेटिंग सिस्टम भी इस्तेमाल कर रहा हे।
लावा ब्लेज़ प्रो में प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो जी37 चिपसेट और फ़ोन में आपको 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेंगी
Lava blaze pro review Hindi
लावा ब्लेज प्रो रिव्यु हिंदी में : फ़ोन के जो फीचर्स हे उस हिसाब से फ़ोन की किम्मत भी बराबर हे, फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी आपको लम्बे समय तक फ़ोन का इस्तेमाल करने में मदद करती हे।
इस फ़ोन में आप कॉल रिकॉर्डिंग भी कर सकेंगे जो अन्य चाइनीस स्मार्टफोन कंपनी में अभी उपलब्ध नहीं हे।
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.