Latest Technology in India 2023 : BharOS परीक्षण के बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने इस स्वदेशी तकनीक पर भरोसा जताया। Latest Hindi Tech News
Latest Technology in India 2023
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवम केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत की स्वदेशी मोबाइल ओपरेटिंग सिस्टम भरोस जो जाती है indigenous mobile operating system bharos का सफल परीक्षण किया।
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा
Latest Technology in India 2023 : इस सफर में मुश्किलें आएंगी, खास कर विदेशी कंपनियां नहीं चाहेंगी कि यह सफल हो, मगर इसे सफल बनाने के लिए हमें सावधानी से अपना प्रयत्न करते रहना है। आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे आत्मनिर्भर भारत की तरफ एक शानदार कदम बताया है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 8 साल पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया की बात की तब विपक्ष मजाक उड़ा रहा था लेकिन आज देश के तकनीकि विशेषज्ञों ने एक बड़ा काम कर दिखाया है।
BharOS ( Bharat Operating System ) एक स्वदेशी ओपरेटिंग सिस्टम यानी ऑपरेटिंग सिस्टम है जो हाईटेक सिक्योरिटी और प्राइवेसी के काम आता है, इसमें जरूरतों के मुताबिक एप चुनने और इस्तेमाल करने को लेकर विदेशी ओपरेटिंग सिस्टम से ज्यादा स्वतंत्रता है, जिसे किसी भी आधुनिक मोबाइल सिस्टम में इंस्टॉल किया जा सकता है। इसमें नो डिफॉल्ट ऐप्स हैं यानी यूजर्स को ऐप का इस्तेमाल करने को मजबूर नहीं किया जा सकता।
क्या खास है BharOS में ?
यह प्राइवेट एप स्टोर सर्विस के माध्यम से केवल सुरक्षा और गोपनीयता के मानदंड को पूरा करने वाले भरोसेमंद ऐप्स को ही इन्सटॉल होने देता है।
हमारे व्हाट्सप्प ब्रॉडकास्ट में जुड़ ने के लिए हमें 8780628008 पे Hi लिखके आपका नाम और शहर का नाम भेजे
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.