TATA IPL 2024 अभी रोमांचक दौर से गुजर रहा है, दर्शको को फूल पैसा वसूल मैच देखने को मिल रहे है , आईपीएल 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से करारी हार हाथ में थमा दी है. आपको बता दे इस क्रिकेट न्यूज़ हिंदी के लेख में की कोलकाता ने इस सीजन में दूसरी बार दिल्ली को शिकस्त दी है ।
कोलकाता की टीम ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्ले बाजी कर 154 रन के लक्ष्य को 16.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर इस मैच को ७ विकेटों से जित लिया।
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2024
Complete bowling performance from #KKR restrict #DC to 153/9
Kuldeep Yadav with a crucial 35*(26) in the end 👌
Will it be enough or will the hosts get back to winning ways? 🤔
Scorecard ▶️ https://t.co/eTZRkma6UM#TATAIPL | #KKRvDC pic.twitter.com/7nypHzq3S6
IPL 2024 47TH MATCH KKRvsDC ( KOLKATA vs DELHI )
दिल्ली ने जीता था टॉस
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाए। कोलकाता के लिए फिल साल्ट ने 33 गेंदों पर 68 रन की पारी खेल कर आईपीएल की इस सीजन का अपना चौथा अर्धशतक लगाया.
सुनील नारायण ने 15 रन और रिंकू सिंह ने 11 रन का योगदान दिया. दिल्ली के अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए
कुलदीप यादव रहे हाईएस्ट रन स्कोर
पहली पारी में दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव ने 26 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने 27 रनों का योगदान दिया. वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए जबकि वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा को 2-2 विकेट मिले। मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन को एक-एक विकेट मिला.
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.