Kia Sonet X Line launch date in India : दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी Kia ने भारत में अपनी नई कार Sonet X-Line लॉन्च कर दी है। किआ सॉनेट एक्स लाइन एसयूवी किआ के जीटीएक्स+ वेरिएंट पर आधारित है और इसका अपडेटेड वर्जन है। जल्द ही कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ 2 वेरिएंट देखने को मिलेंगे।
Kia Sonet X Line Launch की (PRICE) कीमत 13.39 लाख रुपये से होंगी शुरू
किआ सोनेट एक्स लाइन के ‘1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल’ वेरिएंट की कीमत 13.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। और इस कार इसके ‘1.5 लीटर टर्बो डीजल‘ वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम किम्मत होंगी।
भारत में लॉन्च किआ सॉनेट एक्स-लाइन में सबसे छोटी एसयूवी के नियमित संस्करण की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं। Sonet X लाइन को ‘Matte Grey’ कलर में लाया गया है। यह रंग भारत में पहली बार सब-4-मीटर SUV में लॉन्च किया गया है। इसमें टाइगर नोज ग्रिल, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स हैं।
KIA SONET X LINE DESIGN
इसके बाहरी ग्लास पर ब्लैक फिनिश है। फॉग लैंप्स के चारों ओर डार्क क्रोम एक्सेंट हैं। जबकि स्किड प्लेट्स में डार्क हाइपर मेटल हाइलाइट्स हैं। किआ सॉनेट एक्स लाइन में 16 इंच के क्रिस्टल-कट डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलते हैं। सिल्वर ब्रेक कैलिपर्स एक्स-लाइन संस्करण में भी उपलब्ध हैं। इसके साथ ही शार्क फिन एंटीना और नई एक्स-लाइन बैजिंग दोनों को मैट फिनिश दिया गया है।
किआ सोनेट एक्स ( Kia Sonet X )
लाइन इंटीरियर की बात करें तो किआ सॉनेट एक्स लाइन के इंटीरियर की बात करें तो इसमें नया डुअल टोन सिल्वर सेज थीम दिया गया है।
कार में एक्स लाइन लोगो के साथ नारंगी सिलाई के साथ चमड़े की सीटें भी हैं, जबकि इसका हेडलाइनर काले रंग में समाप्त हो गया है। इसके साथ ही स्टीयरिंग व्हील को लेदर से कवर किया गया है, जिसकी स्टिचिंग ऑरेंज कलर में की गई है।
NEW UPCOMING ELECTRIC CARS IN INDIA | NEW CARS IN 2022 TO BUY
किआ सॉनेट एक्स लाइन इंजन
Kia Sonet X Line launch : किआ सॉनेट एक्स लाइन को 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल पावरप्लांट और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है।
Sonet X लाइन का पेट्रोल इंजन 118bhp और 172Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
इसके साथ ही इसका डीजल इंजन 113bhp और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.