Jio phone next launch date and price & specification

Jio phone next launch date and price & specification

जियोफोन नेक्स्ट का ‘श्री गणेश’: | रिलायंस-गूगल ने दिया दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन,??

Google के CEO ने कहा – डिजिटलाइजेशन तेज होगा;

जानिए कब से आप इसे खरीद पाएंगे।

रिलायंस-गूगल ने दिया दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन, पिचाई बोले- डिजिटलीकरण तेज होगा;

जानिए पिक्सल फोन पर क्या असर होगा?

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में आज जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन ( JIO PHONE NEXT SMARTOHONE ) लॉन्च कर दिया। इसे रिलायंस जियो और गूगल दोनों ने मिलकर तैयार किया है। फोन गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। यानी गूगल प्ले स्टोर के साथ गूगल की दूसरी सर्विसेज भी फोन पर मिलेंगी। ये 4G स्मार्टफोन होगा या 5G, इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है। इसकी कीमत की जानकारी भी शेयर नहीं की गई है।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna benefit in Hindi । Kishan Talks | Narendra Modi

5000 रुपए से कम होगी स्मार्टफोन की कीमत ( JIO PHONE NEXT PRICE )
जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन की बिक्री का श्री गणेश 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के दिन से होगा। फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है, लेकिन मुकेश अंबानी ने कहा है कि ये देश ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा।

दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन होगा या 5G। इस बारे में कंपनी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ये 5G स्मार्टफोन होगा और 4G नेटवर्क को भी सपोर्ट करेगा। इसकी कीमत 5000 रुपए के करीब हो सकती है।

BUSINESS IDEA IN HINDI

जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन के फीचर्स ( JIO PHONE NEXT SPECIFICATIONS )

Jio phone next specification के बारे कई लोग अभी भी अनजान हे, निचे दिए गए JIO PHONE FEATURES से आपको पता चल जाएगा |

गूगल ने कहा है कि इस स्मार्टफोन को लगातार अपडेट मिलेंगे। साथ ही, फोन को वर्ल्ड क्लास सिक्योरिटी और मैलवेयर प्रोटेक्शन भी मिलेगा।

स्मार्टफोन वॉइस असिस्टेंट, ऑटोमैटिक स्क्रीन टेक्स्ट रीड, लेंग्वेज ट्रांसलेशन, कैमरा में ऑग्मेंटेड रियलटी फिल्टर जैसे कई दूसरे एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे।

फोन की स्क्रीन को देखकर ये साफ होता है कि ये प्योर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें गूगल ऐप्स और जियो ऐप्स का फोल्डर दिख रहा है। प्ले स्टोर से ऐप्स भी इन्स्टॉल कर पाएंगे।

फोन के राइट साइड में ऊपर की तरफ वॉल्यूम रॉकर्स और उसके ठीक नीचे पावर बटन दिया है। फोन का लेफ्ट साइड पूरी तरह क्लीन है। फोन के ऊपर और नीचे का हिस्सा फोटो में नहीं दिखाया गया।

फोन का रियर कैमरा में HDR, लो लाइट और नाइट मोड जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। फ्रंट कैमरा के लिए स्नैपचैट लेंस दिया गया है, जिससे सेल्फी में कई इफेक्ट्स मिलेंगे।

फोन के बैक साइड में सिंगल रियर AI कैमरा और उसके ठीक नीचे LED फ्लैश दिया है। पीछे की तरफ Jio का लोगो भी है। हो सकता है कि ये फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करे। सबसे नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल दी है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के फोटो से साफ होता है कि इसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा, लेकिन इसके साइज पर फिलहाल सस्पेंस है। फोन के फ्रंट की बात की जाए, तो ऊपर की तरफ इसमें सेल्फी कैमरा और सेंसर दिया है।

दोस्तों आप इसे Reliance Jio phone 3 भी बुला सकते हे। JIO PHONE NEXT KE FEATURE को लेकर आपके मन कोई सवाल हे तो आप हमें जरूर बताये, हम जवाब देने का प्रयास करेंगे

रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM मीटिंग में ये फ़ोन के लॉन्च के बारे में जानकारी दी गई थी ।

दोस्तों TECHNOLOGY NEWS के बारे में हमेशा अपडेट रहने के लिए आप हमारी वेबसाइट पे विजिट कर सकते हे । बुकमार्क कर सकते हे


Discover more from TECH NEWS HINDI

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top
गलती मत करना 2025 में स्मार्ट टीवी खरीदते समय | इन बातो का रखे ध्यान AC एयर कंडीशनर खरीदने से पहले ध्यान रखने वाले टिप्स | TIPS TO BUY Best AC for home, Summer AC buying tips 2025 Honda CB650R and CBR650R with E-clutch technology UPSC CSE की परीक्षा के रिज़ल्ट को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया