JIO BOOK Price & Features (Hindi) ( Jio Laptop ) : रिलायंस जियो सस्ता लैपटॉप Jio Book को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) में पहली बार लॉन्च किया गया। आपको जिओ लैपटॉप ( जिओ बुक ) की कीमत ( Jio laptop price ) और आप इस जिओ बुक ( जिओ के नए लैपटॉप ) को कैसे खरीद सकेंगे इसके बारे में बताएँगे ।
JIO BOOK Price & Features (Hindi)
कंपनी ने Jio Book को गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (GeM) पर भी लिस्ट कर दिया है। लैपटॉप में स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर दिया गया है और इसमें जियो का ही ऑपरेटिंग सिस्टम है।
तो चलिए शुरू करते हे और जानते हैं जिओ लैपटॉप के फीचर्स और कीमत और क्या आपको ये मिलेगा की नहीं ?
Jio Laptop के फीचर्स
JioBook specifications hindi : दिल्ली के प्रगति मैदान में हुवे इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022 Expo) में रिलायंस जियो ने अपने पहले सस्ते लैपटॉप Jio Book को लॉन्च किया
- Jio Book की बॉडी प्लास्टिक की है और इसमें 4जी का सपोर्ट दिया गया है।
- Jio Laptop 11.6 इंच की डिस्प्ले है और इसकी बैटरी लाइफ 13 घंटे की है।
- New Jio Laptop में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर स्मार्टफोन में भी देखने को मिलता है।
- ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU मिलता है और इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.0GHz है।
Jio Book में जियो ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट है।जिओ के इस लैपटॉप में 32 जीबी स्टोरेज के साथ 2 जीबी की रैम मिलती है।
गौर से देखे तो Jio Book, क्रोमबुक जैसा लगता है। इसके साथ विंडोज वाला कीबोर्ड मिलता है, हालांकि कीबोर्ड में विंडोज वाले बटन पर Jio लिखा मिलता है। वीडियो कॉलिंग के लिए Jio Book में एचडी कैमरा मिलता है।
Jio Book में माइक्रोसॉफ्ट एड ब्राउजर प्री-इंस्टॉल मिलेगा। इसके अलावा कैमरे के लिए शॉर्टकट बार भी मिलेगा। Jio Book के बैक पैनल पर जियो की ब्रांडिंग है। Jio Book के साथ कुछ प्री-इंस्टॉल जियो एप्स भी मिलेंगे। इसके साथ इसमें जियो क्लाउड पीसी का भी सपोर्ट है।
Read Also : यहाँ जिओ 5G को फ्री दे रहा हे , ट्रायल के रूप में , देखे आपके शहर का नाम हे या नहीं
Jio Book की कीमत ( जिओ लैपटॉप की किम्मत )
Jio Book को सिंगल ब्लू कलर में पेश किया गया है। इस लैपटॉप की कीमत 35,605 रुपये रखी गई है, लेकिन इसे GeM पर ऑफर्स के तहत 19,500 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस लैपटॉप की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Reliance Jio New Laptop Price and Specification के बारे में जानकारी हिंदी आपको कैसी लगी ? हमें जरूर बताये
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.