Jio का 4G फोन सिर्फ 999 में Jio bharat phone के नाम से UPI पेमेंट भी होंगा

Jio Bharat Phone को रिलायंस Jio ने सोमवार को भारत के मोबाइल मार्किट में 2G इंटरनेट यूसर्स को 4G इंटरनेट सेवा के साथ UPI का भी इस्तेमाल कर सके ऐसे तगड़े फीचर के साथ लॉन्च करदिया .

चलिए इस टेक न्यूज़ हिंदी में जानते है जिओ भारत फ़ोन में क्या क्या फीचर्स है जो आपको JIO BHARAT PHONE लेना चाहिए या नहीं का निर्णय लेने में मदद करेगा साथ ही JIO BHARAT PHONE के स्पेसिफीकशन , बैटरी , कैमरा की जानकारी विस्तार से बतायेगे

JIO BHARAT PHONE FEATURES

जिओ भारत फ़ोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जायेगा V2 सीरीज और K1 कार्बन, V2 सीरीज का फ़ोन दो कलर वेरिएंट में ऐश ब्लू ( Ash Blue ) और सोलो ब्लैक ( Solo Black ) और K1 Karbonn ग्रे & रेड ( Grey & Red ) कलर ऑप्शन में खरीदने को मिलेगा

JIO BHARAT PHONE SPECIFICATIONS
What is the benifits of jio bharat phone / Photo Credit : Jio.com

फ़ोन में आपको VGA 0.3MP कैमरा , 4.5 सेमी स्क्रीन , 1000mAh बैटरी की रिमूवेबल है , खास इसमें JioPay का इस्तेमाल करके UPI पेमेंट भी कर सकते है। यह फ़ोन 23 भारतीय भाषाओ को सपोर्ट करेगा फ़ोन में 128 GB तक एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड सपोर्ट करेगा , फ़ोन में आपको टोर्च लाइट भी मिलेगी

इतना ही नहीं फ़ोन में आपको एंटरटेनमेंट का मजा भी जियो सिनेमा और जियो सावन जैसी ओटीटी सेवाओं के साथ मिलेगा

इस कारण से सरकार ने BGMI को भी ऐप स्टोर से हटाया | सिर्फ प्री-इंस्टॉल डिवाइस पर चलेगा BGMI

JIO BHARAT PHONE PRICE

जिओ भारत फोन के दोनों वेरिएंट V2 सीरीज और K1 कार्बन की प्राइस 999 रूपये में खरीद पाएंगे.

JIO BHARAT PHONE RECHARGE PLANS

यह अन्य ऑपरेटरों के फीचर फोन की तुलना में 30 प्रतिशत सस्ता मासिक प्लान और 7 गुना अधिक डेटा प्रदान करेगा। अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 28 दिनों के लिए 14 जीबी डेटा के लिए कीमत 123 रुपये प्रति माह होगी, जबकि अन्य ऑपरेटर का प्लान 179 रुपये है।

फ़ोन के रिचार्ज प्लान काफी सस्ते है जहा 28 दिनों वाले प्लान की किम्मत 123 रूपये है जिसमे अनलिमिटेड कालिंग और 14 GB इंटरनेट (500 MB प्रतिदिन ) इंटरनेट

फ़ोटो बनाने के लिए शानदार ऐप लॉन्च किया Google ने | BEST PHOTO EDITING APP 2022

More Details About Jio Phone Bharat 999 : Read Here

Jioभारत फोन के स्पेसिफिकेशन क्या हैं?

Jioभारत फोन 1.77 इंच की स्क्रीन, 128 जीबी तक बाहरी एसडी कार्ड सपोर्ट और 1000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। Jioभारत में डिजिटल रियर कैमरा है। इसके अलावा, आपको JioCinema, JioSaavn, JioPay और अन्य जैसे विभिन्न प्रकार के ऐप्स तक पहुंच मिलती है।

क्या उपभोक्ता Jioभारत फोन में अन्य कंपनियों के सिम कार्ड का उपयोग कर सकते हैं?

नहीं, Jioभारत प्लेटफॉर्म एंट्री-लेवल फोन पर इंटरनेट-सक्षम सेवाएं देने के लिए डिवाइस और Jio की नेटवर्क क्षमताओं का लाभ उठाता है।

Jio भारत फोन के बॉक्स में और क्या एक्सेसरीज़ मिलेंगी हैं?

Jioभारत फोन के साथ आपको एक इनबॉक्स चार्जर मिलता है।

JioBharat Phone कितने वेरिएंट और रंगों में उपलब्ध होंगे?

Jioभारत V2 फोन 2 रंगों यानी ऐश ब्लू और सोलो ब्लैक में होंगे। K1 Karbonn वर्तमान में केवल ग्रे और रेड के संयोजन में उपलब्ध है।

क्या Jioभारत डिवाइस पर कॉल रिकॉर्डिंग का विकल्प है?

हां, डिवाइस पर कॉल रिकॉर्डिंग का विकल्प है।

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

बॉलीवुड सेलेब्रिटी की तरह खुद को रखे फिट इन 4 आदते आज से ही पाले Deep motivational quotes New for Business & Life Gmail में गूगल लाया एक काम का फीचर , अब से मजे बच्चों का आधार कार्ड बनाते समय न करें ये गलतियां. शुरुआती कीमत ₹13.99 लाख नेक्सॉन-EV बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च
क्या आप भारत से है ? हा नहीं