2025 Jeep Meridian launched in India : SUV कार के चाहको के लिए कार निर्माता कंपनी जीप ने नया मोडल लॉन्च कर दिया है.
Jeep India ने 2025 Meridian suv को फेसलिफ्ट और नए फीचर के साथ करि लॉन्च | 2025 Jeep Meridian की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपये है। यह एसयूवी चार ट्रिम लेवल – लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड प्लस, लिमिटेड (O) और ओवरलैंड में उपलब्ध होंगी | कार की बुकिंग 50,000 रुपये से शुरू हो गई है। आपको बता दे की कार की डिलीवरी अक्तूबर 2024 के आखिर से शुरू होंगी
2025 जीप मेरिडियन में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो 3,750 आरपीएम पर 168 बीएचपी का पावर और 1,750-2,500 आरपीएम के बीच 350 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है।
कंपनी का दावा है कि मेरिडियन अपनी श्रेणी में सबसे ज्यादा ईंधन कुशल एसयूवी कार में से एक है। जिसकी फ्यूल एफिशिएंसी 16.25 किलोमीटर प्रति लीटर होंगी |
2025 मेरिडियन के ओवरलैंड ट्रिम में ADAS फीचर्स भी शामिल हैं जो कंपनी ये दवा करती है की भारतीय सड़कों और ट्रैफिक स्थितियों के लिए प्रासंगिक है। फ्रंट रडार और कैमरा आधारित सिस्टम से लैस, जीप मेरिडियन स्टॉप एंड गो के साथ अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, इंटेलिजेंट स्पीड असिस्ट, कॉलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग के साथ फुल स्पीड फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग और लेन कीप असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, सराउंड व्यू मॉनिटर, स्मार्ट बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और ड्राइवर अटेंशन अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
पीएम इंटर्नशिप रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी | Pm Internship Yojana Form Kaise Bhare AND PMIS… Read More
मोरबी के विकास की रफ़्तार होंगी तेज़ : मोरबी में नेहरू गेट चौक से नगर… Read More
Gmail New Feature AI : गूगल ने हेल्प मी राइट नाम के इस टूल को… Read More
computer networking how it's started globally ? Read More
How to check SBI Fastag Balance : SBI ફાસ્ટેગ નું બેલેન્સે કઈ રીતે ચેક કરી… Read More
Atal Pension Yojna : अटल पेंशन योजना (Sarkari Pension Scheme) का लाभ कौन ले सकता… Read More
This website uses cookies.