Israel hamas war latest : इजराइल हमास युद्ध से बड़ी खबर | होंगा युद्ध विराम

Israel Hamas war latest : अगले 24 घंटो में दोनों तरफ से बंधकोंको रिहा किया जायेगा अगले 5 से 7 दिन तक बमबारी रोक दी जाएगी.

देखे पूरी वीडियो

Israel Hamas war latest

रिहा होने वालों में छोटे बच्चे और बुज़ुर्ग महिलाएं भी शामिल हैं. शुक्रवार को रेड क्रॉस की टीम इन्हें ग़ज़ा से मिस्र लेकर आई थी, जहां स्वास्थ्य जांच के बाद अब ये इसराइल पहुंच चुके हैं.

इनमें नौ साल से कम उम्र के चार बच्चे और 85 साल की एक महिला भी शामिल हैं.

क़तर की मध्यस्थता से हुए इस समझौते के तहत, चार दिन के जंग में अस्थायी ठहराव के दौरान 50 इसराइली बंधकों और 150 फ़लस्तीनी क़ैदियों की अदला-बदली की जानी है.

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from technology news hindi

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top