जिओ सिनेमा पर अब IPL 2025 फ्री में नहीं देख पाएंगे , जाने कहा होंगा IPL 2025 LIVE प्रसारण

IPL 2025 : फरवरी 2024 में रिलायंस और डिज्नी के डिज्नी+ हॉटस्टार में विलय खुआ था। जियो सिनेमा के पास आईपीएल समेत भारत में खेले जाने वाले क्रिकेट मैचों के डिजिटल अधिकार हैं। वहीं, डिज्नी+हॉटस्टार के पास आईसीसी के सभी टूर्नामेंट के अधिकार हैं।

दोनों कंपनियों के बीच 8.5 बिलियन डॉलर की डील फरवरी 2024 में फाइनल करी गई थी रिलायंस और डिज्नी इंडिया के इस विलय के बाद बने ज्वाइंट वेंचर में 120 टीवी चैनल और दो स्ट्रीमिंग ऐप जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार सामिल हैं।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामले पर नजर रख रहे तीन सूत्रों ने पुष्टि की है कि IPL 2025 समेत बड़े क्रिकेट और खेल आयोजन डिज्नी+हॉटस्टार पर शिफ्ट किए जाएंगे। हालांकि, इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया

सूत्रों की मुताबिक कंपनी ने जियो सिनेमा को डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ मर्ज करने का निर्णय लिया है जो डिज्नी+ हॉटस्टार के बेहतर तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर और लाइव कंटेंट स्ट्रीमिंग क्षमताओं को देखते हुए लिया गया है।

आपको बता दे की जियो सिनेमा की स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग के अधिकार डिज्नी+ हॉटस्टार को सौंप दिए जाएंगे, जिसके चलते अब आईपीएल जैसे लोकप्रिय आयोजन जियो सिनेमा पर उपलब्ध नहीं होंगे।

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं