iPhone 14 प्लस की जगह लोगो ने आर्डर किये iPhone 14 Pro Pre Booking, जाने वजह

एप्पल इवेंट में आपले ने iPhone 14 सीरीज़ के 4 मोडल पेश किये जिसमे iPhone 14 , iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया गया।

माना यह जा रहा था की प्री आर्डर बुकिंग में iPhone 14 Plus की डिमांड ज्यादा होंगी। लेकिन Apple टिपस्टर मिंग कुओ की तजा रिपोर्ट में बताया गया की iPhone 14 Pro का बुकिंगआर्डर के 85 प्रतिशत बुकिंग हुवा हे। जहा iPhone 14 Plus की डिमांड सिर्फ 5 प्रतिशत ही रही।

क्यों iPhone 14 Pro Pre Booking रही ?

iPhone 14 Pro Photo
Photo Credit : Apple

iPhone 14 और iPhone 14 प्लस में कुछ ज्यादा अपग्रेडेड फीचर नहीं दिखे हे.

जय iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में कंपनी ने कई नये एडवांस्ड फीचर मुहैया कराइये हे।

iPhone 14 Pro में A16 bionic चिपसेट हे और साथ ही में इस फ़ोन में नई डिस्प्ले हे जो डायनामिक आइलैंड के साथ आती जो काफी एडवांस टेक्नोलॉजी हे।

48 मेगा पिक्सेल का सेंसर

iPhone 14 Pro के कैमेरे की बात करे तो फ़ोन में मुख्य 48 मेगा पिक्सेल का सेंसर और 12 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर हे जो आपको कम रौशनी में एक बेहतर फोटो खींच के देता हे।

iPhone 14 Pro में आपको AOD यानि की ऑलवेज ऑन डिस्प्ले भी मिलता हे जो आपको डिस्प्ले लॉक होने बावजूद भी वॉलपेपर और समय को देख सकते हे।

iPhone 14 Plus की पहली सेल अक्टूबर 2022 से शुरू होंगी.

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS HINDI

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

क्या आप भारत से है ? हा नहीं