iPhone 14 & iPhone 14 Plus स्पेसिफिकेशन और किम्मत जाने | Apple Event 2022

iPhone 14 & iPhone 14 Plus : Apple iPhone 14 Price और Apple iPhone 14 Plus की Price और Specification आज के इस टेक न्यूज़ हिंदी के नए स्मार्टफोन 2022 की लेख में हम जानेगे।

iPhone 14 & iPhone Plus फ़ोन के डिज़ाइन में कोई ज्यादा बदलाव मेहसूस नहीं होता।

iPhone 14 की किम्मत क्या है ?

कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन्स को 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. भारत में iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये है, जबकि iPhone 14 Plus की कीमत 89,900 रुपये है.

आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस के फीचर्स हिंदी

स्पेसिफिकेशन्स के मामले में आपको कुछ ज्यादा नया देखने को नहीं मिलेगा. अमेरिकी बाजार में दोनों ही फोन्स बिना फिजिकल SIM कार्ड के आएंगे. यानी इसमें eSIM का ऑप्शन मिलेगा.

वहीं iPhone 14 में 6.1-inch की स्क्रीन दी गई है, जबकि प्लस वेरिएंट में 6.7-inch की स्क्रीन है. दोनों ही मॉडल्स में A15 Bionic चिपसेट दिया गया है.

फ़ोन में आपको ड्यूल सिम का ऑप्शन मिलेगा जिसमे एक नेनो सिम और दूसरा इ-सिम (E-Sim
) के रूप में होंगा

iphone 14 colours in india

iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में आपको ये कलर मिलेंगे जिनमे डीप पर्पल, सिल्वर, गोल्ड और स्पेस ब्लैक में 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।

iPhone 14 और iPhone 14 Plus मिडनाइट, ब्लू और स्टारलाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल हैं.

iPhone 14 and iPhone 14 Plus will be available in five stunning colors:

midnight

blue

starlight

purple

RED

iPhone 14 & iPhone 14 Plus Camera

आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में प्रोसेसर ( iPhone 14 & iPhone 14 Plus )

यह पहला मौका जब कंपनी ने एक पुराने प्रोसेसर को अपने नए फोन में इंट्रोड्यूश किया है (SE सीरीज को छोड़कर). फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 12MP का है. इसमें 12MP का सेकेंड्री लेंस भी दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 12MP का True Depth कैमरा दिया है.

आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस कैमरा

iPhone 14 & iPhone 14 Plus फ़ोन में आपको दोनों फोन में आपको फ़्रंट और रियर में 12 मेगा पिक्सेल का कैमरा मिलेंगा

क्या नया हे इन दोनों फ़ोन में ?

दोनों ही फोन्स में आपको सैटेलाइट कम्युनिकेशन का फीचर मिलता है, जो नया है.

फ़ोन में इमर्जेन्सी sos और क्रैश डिटेक्शन फीचर मिलेंगा

iPhone 14 & iPhone 14 Plus कितना फर्क है ?

iPhone 14 की स्क्रीन 6.1 इंच है और वजन 172 ग्राम और iPhone 14 Plus की स्क्रीन 6.7 इंच है और वजन 203 ग्राम

अमेरिका में यह फ़ोन में eSIM का ऑप्शन मिलेगा। iPhone 14 में 6.1-inch की स्क्रीन दी गई है, जबकि प्लस वेरिएंट में 6.7-inch की स्क्रीन है। दोनों ही मॉडल्स में A15 Bionic चिपसेट दिया गया है।

iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की किम्मत

एप्पल इवेंट में iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को भी लॉन्च किया गया.

आपको बता दे की iPhone 14 Pro मॉडल्स में कंपनी ने अपने लेटेस्ट A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह चिपसेट सबसे पावरफुल हैं. फ़ोन में 48-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.

इनदोनो फोन की कीमत की बात करें तो भारत में iPhone 14 Pro की कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू होगी जबकि iPhone 14 Pro Max की कीमत 1,39,900 रुपये से शुरू होगी.

भारत में iPhone 14 सीरीज के सभी फ़ोन की किम्मते Table

iPhone 14iPhone 14 PlusiPhone 14 ProiPhone 14 Pro Max
Rs. 79,900Rs. 89,990Rs. 1,29,900Rs. 1,39,900
iPhone 14 Series All phone Price in india

iPhone 14 में कितना मेगा पिक्सेल का कैमरा हे ?

आईफोन 14 और 14 प्लस में 12 मेगा पिक्सेल का मुख्य कैमरा हे. जिसमे में आपको सिनेमैटिक मोड का फीचर मिलेगा

iPhone 14 सीरीज़ में नया क्या है ?

क्रैश डिटेक्शन और इमरजेंसी SOS सैटेलाइट , जो सिक्योरिटी के लिए बहुत जरुरी हे.

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं