भारत की पहली उड़ने वाली टैक्सी शून्य | ऑटो एक्सपो 2025 न्यूज़ | Tech News Hindi

ऑटो एक्सपो 2025 न्यूज़ : ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ में देश की पहली ‘शून्य’ नाम की प्रोटोटाइप एयर टैक्सी को पेश किया गया।

प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग फर्म सोना एसपीईईडी ने बेंगलुरु स्थित सरला एविएशन के साथ एक एमओयू पे हस्ताक्षर किए। आपको बता दे की सरला एविएशन भारत के सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (ईवीटीओएल) विमान विकसित करती है।

केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी इस टैक्सी को ऐतिहासिक बताते हुवे सरला एविएशन बूथ का दौरा किया और उड़ने वाली टैक्सी के प्रोटोटाइप में गहरी दिलचस्पी दिखाई।

सरला एविएशन के सीईओ राकेश गांवकर ने जानकारी देते हुवे कहा की , “इंजीनियरिंग में सोना एसपीईईडी की विशेषज्ञता इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सियों के लिए हमारे दृष्टिकोण को पूरी तरह से पूरा करेगी , यह सहयोग अत्याधुनिक ईवीटीओएल टेक्नोलॉजी के साथ अर्बन मोबिलिटी को फिर से परिभाषित करने के हमारे मिशन को मजबूत करता है।”

यह विकास सस्टेनेबल अर्बन एयर मोबिलिटी में भारत की बढ़ती आकांक्षा को उजागर करता है और इनोवेशन को आगे बढ़ाने में तालमेल के महत्व को दर्शाता है।

ईवीटीओएल विमान विकसित करने पर केंद्रित, सरला एविएशन का लक्ष्य तेज, स्वच्छ और अधिक कुशल परिवहन समाधानों के साथ अर्बन मोबिलिटी को बदलना है।

भारत में फ्लाइंग टैक्सी सर्विस कब शुरू होंगी ?

कंपनी टेस्ट फ्लाइट्स शुरू करने और अतिरिक्त प्रोटोटाइप विकसित करने की आयोजन कर रही है , इस टैक्सी को बाजार में 2028 तक लॉन्च करने की तयारी चल रही है.


Discover more from TECH NEWS HINDI

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top
क्या आप भारत से है ? हा नहीं