डेढ़ घंटे में ही ऑस्ट्रेलिया का खेल ख़तम , भारत को जित के लिए 115 रनो का टारगेट.
भारत ने 6 विकेट से जीता मैच
India 2nd Inning Live Score
118 RUN / 4 Wicket
Australia 2nd Inning Live Score
RUN – 113 | Wicket – 10
Score board summery IINDIA VS AUSTRALIA
Australia 1st INNING | 263/10 |
India 1st INNING | 262/10 |
Australia 2nd INNING | 113/10 |
India 2nd INNING | 14/1 (Lunch) |
भारत – ऑस्ट्रेलिया 2 टेस्ट मैच Highlight
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जा रहा है। आज 19 फरवरी 2023 मुकाबले का तीसरा दिन है और पहला सेशन जारी है।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 110 रन बना लिए। नाथन लायन और टॉड मर्फी क्रीज पर हैं।
एलेक्स कैरी 7 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने बोल्ड कर दिया। यह जडेजा का पांचवां विकेट है। उन्होंने इस सीरीज में दूसरी बॉल 5 विकेट लिए हैं। जडेजा ने पैट कमिंस (0 रन), पीटर हैंड्सकॉम्ब (0 रन), मार्नस लाबुशेन (35 रन) और उस्मान ख्वाजा (6 रन) को भी आउट किया।
जडेजा के अलावा अश्विन ने भी 3 विकेट लिए। अश्विन ने मैट रैंनशॉ (2 रन) स्टीव स्मिथ (9 रन) और ट्रेविस हेड (43 रन) को चलता किया।
ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 111 रन हो गई है। मेहमान टीम ने पहली पारी पर 1 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए, जबकि भारतीय टीम 262 रन पर ऑलआउट हुई।
दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया के विकेट कैसे गिरे ?
- पहला विकेट : जडेजा ने ख्वाजा को अय्यर के हाथों कैच कराया।
- दूसरा विकेट: आर अश्विन ने ट्रेविस हेड को भरत के हाथों कैच कराया।
- तीसरा विकेट : आर अश्विन ने स्टीव स्मिथ को LBW कर दिया।
- चौथा विकेट : रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन को बोल्ड कर दिया।
- पांचवां विकेट : अश्विन ने मैट रैनशाॅ को LBW कर दिया।
- छठा विकेट : जडेजा की बॉल बल्ले का किनारा छूते हुए स्लिप पर खड़े कोहली के पास पहुंची। कोहली बिना कोई गलती ने कैच लपक लिया।
- सातवां विकेट : जडेजा ने पैट कमिंस को क्लीन बोल्ड कर दिया।
- आठवां विकेट : जडेजा ने एलेक्स कैरी को बोल्ड मारा।
- नौवां विकेट : जडेजा ने नाथन लायन को बोल्ड कर दिया।
- दसवां विकेट : जडेजा ने मैथ्यू कुह्नमैन को बोल्ड किया।
India VS Australia Playing 11 in 2nd Test Boarder Gavaskar Trophy 2023
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच दूसरा टेस्ट कौन जीता ?
भारत ने 6 विकेट से जीता दूसरा मैच जीता , जिसमे रविंद्र जडेजा ने तीसरे दिन 7 विकेट लिए
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.