INCOME TAX RETURN FILE FY 2020 – 21 : आयकर विभाग ने FINANCIAL YEAR 2020 – 21 के INCOME TAX RETURN फाइल करने की आखरी तारीख को 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दिया हे, लेकिन फिर भी आपको आपका INCOME TAX RETURN 20 – 21 जल्द ही FILE कर देना चाहिए । जाने इस वजह से
आय कर विभाग ने हाल ही में INCOME TAX RETURN FILE की WEBSITE में बदलाव किये थे ।
ITR 20 – 21 क्यों जल्दी फाइल करना चाहिए ?
करदाता को धारा 234A और 234B के तहत ब्याज से बचने के लिए जल्द से जल्द रिटर्न दाखिल करना चाहिए क्योंकि धारा 234A और के तहत रिटर्न देर से दाखिल करने के जुर्माने पर कोई राहत नहीं है।
आयकर अधिनियम 1961 की धारा 234बी। रिटर्न दाखिल करने में देरी और कर के भुगतान के लिए करदाता को ब्याज का भुगतान करना पड़ता है।
ITR फाइल करने में देरी पर सेक्शन 234A के तहत ब्याज लगता है। यदि करदाता ने अग्रिम कर का भुगतान नहीं किया है या कर देयता के 90 प्रतिशत से कम का भुगतान किया है, तो उसे धारा 234बी के तहत प्रति माह 1 प्रतिशत की दर से या अप्रैल से महीने के हिस्से तक ब्याज का भुगतान करना होगा।
INCOME टैक्स देरी से फाइल करने पर कितना व्याज लगता हे ?
देरी से भरने पर अगर आपकी आय TAX SLAB में आती हे तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता हे । READ HERE FINANCIAL EXPRESS
Income tax calculator for fy 2020-21
INCOME TAX CALCULATOR FOR FY 2020-21 ( AY 2021-22 ) CLICK HERE
Follow TECH1NEWS for the latest tech news 20221 and Upcoming Gadgets 2021, also keep up with us on Twitter, Facebook, and Instagram. For our latest videos, subscribe to our YouTube channel.
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.