Income tax new rules 2023 in Hindi : जो बदलाव हो रहे हे उनकी क्या क्या असर होंगी आये जानते है।जिसका सीधा असर आप पर पड़ेगा . वित् मंत्री निर्मला सीतारमन जी ने देश में आर्थिक सुधार को लेकर कई कड़े फैसले लिए है जिसमे इनकम टैक्स के नए नियम भी शामिल है।
नए वित्तीय वर्ष 2023-24 के शुरू होने में महज एक दिन शेष है। वित्त वर्ष शुरू होते ही यानी 1 अप्रैल से इनकम टैक्स के नियमों में कई बदलाव होने वाले हैं. करदाताओं के रूप में, आपके लिए परिवर्तनों के बारे में जागरूक होना बहुत महत्वपूर्ण है।
अगर आप अभी तक बदलाव के बारे में नहीं जानते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि कौन से नियम बदलने जा रहे हैं। आपको बता दें कि 1 अप्रैल से टैक्स लिमिट बढ़ाने के लिए नए टैक्स स्लैब और डेट म्यूचुअल फंड पर कोई LTCG टैक्स बेनिफिट जैसे कई बड़े बदलाव हो रहे हैं.
वित्त वर्ष 2023 की शुरुआत से लागू होने वाले वार्षिक बजट में 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट में घोषणा की गई थी । यह बदलाव आयकर नियमों के लिए है।
जिसका सबसे ज्यादा असर आयकरदाताओं पर पड़ा है। ऐसे ही 10 बदलावों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। इस बदलाव को जानना आपकी टैक्स प्लानिंग के लिए जरूरी है।
यदि कोई व्यक्ति यह नहीं बताता है कि वह किस व्यवस्था के तहत अपना रिटर्न फाइल करेगा, तो नया टैक्स रिज्यूमे डिफॉल्ट होगा।
नई टैक्स व्यवस्था के तहत सरकार बजट 2023 में 7 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट पा सकती है. अगर पुराने सिस्टम के तहत टैक्स चुकाने का विकल्प चुना जाता है तो यह छूट नहीं मिलेगी.
टैक्स स्लैब में बदलाव
नई Income tax new rules के तहत 0 से 3 लाख पर शून्य, 3-6 लाख पर 5 फीसदी, 6-9 लाख पर 10 फीसदी, 9-12 लाख पर 15 फीसदी और 15 से ऊपर पर 30 फीसदी टैक्स स्लैब है.
पुरानी व्यवस्था के अनुसार 50 हजार तक की स्टैंडर्ड डिडक्शन की अनुमति है। जिसे नई व्यवस्था में बढ़ाया भी गया है।
1 अप्रैल 2023 से 25 लाख तक लीव इनकैशमेंट अमाउंट टैक्स फ्री हो जाएगा। पहले यह राशि 3 लाख रुपए थी।
इलेक्ट्रॉनिक सोना रूपांतरण कर मुक्त
1 अप्रैल से, भौतिक सोने के इलेक्ट्रॉनिक सोने की रसीदों या ईजीआर को भौतिक सोने में बदलने पर कोई पूंजीगत लाभ कर नहीं लगेगा।
मार्केट लिंक्ड डिबेंचर में निवेश एक अल्पकालिक पूंजीगत संपत्ति होगी।
5 लाख रुपये के वार्षिक प्रीमियम से ऊपर की जीवन बीमा पॉलिसी
जीवन बीमा प्रीमियम पर आयकर के अधीन होगी।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत अतिरिक्त जमा सीमा को 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख कर दिया गया है।
डेट म्यूचुअल फंड्स पर टैक्स
1 अप्रैल से डेट म्यूचुअल फंड्स पर LTCG टैक्स बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे.
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
Gautam Adani bribery case America News (hindi) : अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट के अनुसार भारतीय बिजनेस… Read More
WhatsApp Tricks & Tips Hindi : क्या आपका भी इंटरनेट डेटा दिन खतम होने से… Read More
Mudra Loan Yojana Apply online process in Hindi all your questions can find here business… Read More
Cibil Free me kaise check kare? : आज के इस ARTICLE में हम जानेंगे फ्री… Read More
SBI Bank से पर्सनल लोन कैसे लें? आज के समय में सभी को लोन लेने… Read More
Atal Pension Yojna : अटल पेंशन योजना (Sarkari Pension Scheme) का लाभ कौन ले सकता… Read More
This website uses cookies.