Income tax filing last date बढ़ेंगी !

Income tax filing last date 2023 : हर साल की तरह इस साल भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालो की संख्या बढ़ रही है। लेकिन 31 जुलाई 2023 ITR फाइल करने की आखरी तारीख होने की वजह से कइ लोग अपना रिटर्न फाइल नहीं कर सकेंगे।

ऐसे में चार्टेड अकउंटेंट और टैक्स फाइलिंग कंसलटेंट उम्मीद जता रहे है की सरकार की तरफ से ITR FILE 2023 की DEADLINE को बढ़ाया जाए।

लेकिज अभी सरकार या इनकम टैक्स की और से ऐसे कोई संकेत नहीं मिल रहे है।

क्या होंगा अगर 31 जुलाई 2023 के बाद ITR फाइल करेंगे तो ? / Income tax filing last date

Penalty If not filed ITR 2023 BEFORE DUE DATE : आप 31 जुलाई के बाद भी ITR फाइल कर सकते है , लेकिन आपको TDS रिफंड नहीं मिलेंगा , साथ ही आप की आय 2.50 लाख से ज्यादा है और 5 लाख से कम तो आपको 1000 रूपये का जुरमाना भी भरना होंगा साथ ही अगर आपकी INCOME 5 लाख से ज्यादा है तो आपको 5000 रूपये पेनल्टी और TAX दोनों भरना होंगा

READ ALSO : नौकरी के साथ 10 हजार में शुरू करे ये बिज़नेस, होंगी लाखो की कमाई | Low Investment Business idea

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment