Income new rules 2023 in hindi : Budget 2023 में इन्कमटैक्स में मिलेगी छूट !!
income new rules 2023 in hindi
न्य बजट 2023 ख़ुशी के समाचार लेकर आ सकता है। अब कमाओ दिल खोलकर क्युकी अब टैक्स स्लैब में छूतछाट मिल सकती है।
टैक्स फ्री लिमिट को बढ़ाया जा सकता है।
income new rules 2023 in hindi : इनकम पे टैक्सपेयर्स (Income Tax Payers) के लिए फ़िलहाल 2.5 लाख रुपए तक की सालाना इनकम टैक्स फ्री होती है. सूत्रों की मानें तो इसे बढ़ाने पर विचार चल रहा है. विभाग से इसे लेकर सुझाव मांगा गया है.
इस लिमिट को बढ़ाकर 3 लाख से 5 लाख तक किया जा सकता है. इससे पहले आखिरी बार साल 2014 में इनकम टैक्स छूट की सीमा (income tax free limit) में बदलाव किया गया था. उस वक्त लिमिट को दो लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए किया गया था. ऐसा होता है तो टैक्सपेयर्स को निवेश के लिए ज्यादा पैसा मिलेगा.
न्यू टैक्स रिजीम को बदला जा सकता है
New tax system सरकार ने बजट 2020 में न्यू टैक्स रिजीम का ऐलान किया था. ये पुराने टैक्स स्लैब के साथ वैकल्पिक टैक्स स्लैब है. मतलब नया टैक्स स्लैब. इसमें किसी तरह की छूट नहीं मिलती. सीधे तौर पर स्लैब के मुताबिक टैक्स काटा जाता है. लेकिन, इस व्यवस्था को लोगों को उतना रिस्पॉन्स नहीं मिला. अब सरकार इस व्यवस्था में थोड़े बदलाव करने जा रही है.
बजट में इन बदलावों का ऐलान संभव है. न्यू टैक्स रिजीम को सरकार लोकप्रिय बनाने के लिए इसमें कुछ खास छूट को जगह दे सकती है.
न्यू टैक्स रिजीम का स्लैब स्ट्रक्चर कैसा है ?
न्यू टैक्स रिजीम में किसी तरह के निवेश पर टैक्स छूट नहीं मिलती है. इसमें 2.5 लाख रुपए तक इनकम टैक्स फ्री है. 2.5 लाख से पांच लाख रुपए तक की इनकम पर 5%, 5 से 7.5 लाख रुपए तक 10%, 7.5 लाख से 10 लाख रुपए तक 15%, 10 से 12.5 लाख रुपए तक 20%, 12.5 लाख से 15 लाख रुपए तक 25% और 15 लाख रुपए से ज्यादा इनकम पर 30% टैक्स लगता है.
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.