स्मार्टफोन ने हमारी सभी जरुरियातो को एक जगह ही उपलब्ध करा दिया हे , जैसे की कैमरा, कैलेंडर,कंप्यूटर सर्फिंग, इ मैल , म्यूजिक और वीडियो , काफी सरे काम जो हमें अलग अलग उपकरणों से करते थे अब वह एक स्मार्टफोन से ही हमें मिल जाता हे। ( how to secure smartphone personal data )
वैसे तो कई सरे ऐप्स हे लेकिन सभी एंड्राइड फ़ोन में गूगल क्रोम ( GOOGLE CHROME BROWSER ) तो होता ही हे , जिससे हम इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन सर्च और अन्य काम करते हे। लेकिन अगर आप भी गूगल क्रोम को चलते हे तो हो जाये सावधान और रखे ये टकेदारी
कैसे हैक हो सकता हे आपका ब्राउज़र ?
गूगल क्रोम ब्राउज़र को सबसे सुरक्षित ब्राउज़र माना जाता हे , लेकिन हैकर्स कोई न कोई उपाय खोज ही लेते हे, जैसे की अगर आपने अपने इम्पोर्टेन्ट फोटो , वीडियो और व्हाट्सप्प वौइस् क्लिप और अन्य डाटा को ऐप लॉक से सुरक्षित रखा हे , फिर भी गूगल क्रोम के जरिये इनको एक्सेस किया जा सकता हे , और आपके फाइल मैनेजर में से आपके इम्पोर्टेन्ट डाटा को आपका फ़ोन जिनके पास हे वो देख सकता हे। उदहारण के लिए एक निचे फोटो दी गई हे .
कोई इस ट्रिक का गलता फायदा न उठा ले इस लिए हम यहाँ आपको वो ट्रिक का नहीं बताएँगे , लेकिन आपको इनसे सुरक्षित रहने का तरीका बताएँगे
कैसे बचाये अपने डाटा को हैक होने से ? ( how to secure smartphone personal data )
अब सवाल यह हे की अगर कोई आपका फ़ोन का डाटा इस ट्रिक से देखने की कोशिश करता हे तो उन्हें कैसे रोके ये करने से ? टेंशन न ले , हर सवाल का जवाब होता हे और हर ताले की चावी होती हे।
सबसे पहले आप गूगल क्रोम एप्लीकेशन को मीडिया एक्सेस इनेबल रखा हे वो deny कर दे। लेकिन कैसे ?
ये सेटिंग को करने के लिए आप अपने फ़ोन सेटिंग को ओपन करे , सेटिंग में जाके आपको Apps या तो एप्लीकेशन मैनेजर को ओपन करना होंगा।
एप्लीकेशन मैनेजर को ओपन करते ही आपको यहाँ पे आपके फ़ोन में इन्सटाल्ड सभी Android Application का लिस्ट दिखेंगा।
यहाँ पे आपको Google Chrome App को ढूंढ के ओपन करना हे , यहाँ पे APP SETTING में आपको परमिशन का ऑप्शन दिखेंगे , उसमे आपको Storage का एक्सेस दे रखा हे उनको Disable कर देना हे ,
Google chrome को रखे लॉक
ऊपर दिए गए तरीके का उपयोग करके Google Chrome browser को आप App Lock ke जरिए लॉक करदे , ताकि अगर कोई Chrome को ओपन ही ना कर सके, आपके सिवाय ।
साथ में कुछ बोनस टिप्स आपके स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए
- Two Type Verification को रखे ऑन
- थर्ड पार्टी सिक्योरिटी ऐप के बदले फ़ोन में उपलब्ध सिक्योरिटी ऐप का करे उपयोग
- केवल प्ले स्टोर से ही अप्प को करे डाउनलोड
- नियमित रूप से अप्प को अपडेट करते रहे
Conclusion
दोस्तो इस आर्टिकल मे हमने देखा के कैसे आप अगर अपने फोन में ऐप लॉक रखते फिर भी आपके पर्सनल डाटा को गूगल क्रोम ब्राउजर से एक्सेस किया जा सकता है ,
और कैसे आप अपना पर्सनल डाटा हैक या कोई ना देख सके ये सेटिंग्स कर सकते है ।
दोस्तो अगर आपके पास कोई ऐसी उपयोगी टेक जुगाड ट्रिक हे तो हमे जरूर बताएं , आपके नाम के साथ हम यह पे पोस्ट करेंगे ।
हमारी यूट्यूब चैनल के वीडियो देखे यहां से https://youtube.com/c/KISHANTECHGURU
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.