LIC Policy Link To PAN Card : LIC की पालिसी ली है तो 31 मार्च से पहले कर ले ये काम , वार्ना

LIC Policy Link To PAN Card : 31 मार्च से पहले पहले पैन कार्ड से लिंक करें एलआईसी पॉलिसी। LIC Policy Link To PAN Card भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा अपने पॉलिसी धारकों को पैन कार्ड से एलआईसी पॉलिसी लिंक करने के निर्देश जारी किए हैं।

LIC ने बताया 31 मार्च से पहले पहले सभी पॉलिसी धारक अपना पैन कार्ड पॉलिसी से लिंक जरूर करवाएं। इससे पहले भी सेबी ने पैन कार्ड लिंक से जुड़े निर्देश जारी कर चुके थें।

LIC POLICY LINK TO PAN CARD
How To Link PAN Card In LIC Policy

LIC – Pancard Linking New Rule 2023 के मुताबिक आपको 31 मार्च 2023 से पहले एलआईसी पॉलिसी से पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है।

LIC Policy Link To PAN Card । पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करने का निर्देश दिया गया था और 31 मार्च 2023 तक पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करने की अंतिम तिथि थी लेकिन अब साथी एलआईसी पॉलिसी को पैन कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 हैं।

यदि आप भी एलआईसी की पॉलिसी होल्डर हो तो आप सुनिश्चित करें कि आपका पैन कार्ड अपनी पॉलिसी से लिंक है या नहीं यदि नहीं है तो 31 मार्च 2023 से पहले पहले अपना पैन कार्ड पॉलिसी से लिंक जरूर करें।

  • मोबाइल या कंप्यूटर में LIC यानि भारतीय जीवन बीमा निगम आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ की वेबसाइट को ओपन करे ।
  • उसके बाद आपको आपकी एलआईसी पाॅलिसी नंबर लॉगइन करना होंगा।
  • अपने एलआईसी पॉलिसी नंबर से रजिस्टर करें।
  • अब आपको एल आई सी वेबसाइट पर कई सर्विसेज मिलेगी जिसमें पैन कार्ड लिंक का विकल्प भी मिलेगा।
  • लाॅगिन हो जाने के बाद आपको पॉलिसी नंबर व पैन कार्ड की डिटेल्स दर्ज करनी है।
  • अनिवार्य रूप से सभी विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप पैन कार्ड को अपनी एलआईसी पॉलिसी के साथ लिंक करवा LIC Policy Link To PAN Card सकते हैं

एलआईसी पॉलिसी के साथ पैन कार्ड लिंक है या नहीं कैसे चेक करें ?

  • सबसे पहले https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus यह लिंक खोले
  • आपका पॉलिसी नंबर दर्ज करें।
  • पालिसी में दर्ज जन्म तिथि दाखिल करें (तारीख/महीना/वर्ष)
  • पैन कार्ड नंबर दाखिल करे।
  • केप्चा कोड़े सही भरे।
  • सबमिट पर क्लिक करें।

सब्मिट बटन पे क्लिक करते ही आपको पता चल जायेगा की आपका पैनकार्ड नंबर LIC पालिसी से लिंक है या नहीं

आपको इस लेख में जानने को मिला कि आप आपकी एलआईसी पॉलिसी-पैन लिंक स्थिति कैसे देख सकते हैं ? LIC पॉलिसी के साथ पैनकार्ड नंबर ऑनलाइन कैसे लिंक करे. अगर आपको कोई और प्रश्न है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये

भारतीय जीवन बीमा निगम यान LIC ने पैनकार्ड को (PAN) को एलआईसी पॉलिसि से जोड़ने यानि लिंक की आखरी तारीख 31 मार्च 2023 तक की सिमा तय की है।

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं