आधार में लिंक मोबाइल नंबर कौनसा है ? ऐसे चेक करे | How to Find Aadhar linked mobile Number

आधार में लिंक मोबाइल नंबर का पता आपके मोबाइल से ही करे : अगर आप भी आपके आधार में लिंक मोबाइल नंबर का पता करना चाहते है तो आप आपके मोबाइल से ही जान सकते है।

आधारकार्ड में लिंक मोबाइल कैसे पता करे ? यह सिर्फ आप 1 मिनिट के अंदर आपके मोबाइल से ही जान सकते है। इस वीडियो के बारे में मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है की नहीं कैसे पता करे, आप आपके मोबाइल से ही आधारकार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है यह आसानी से जान सकते है।

आधारकार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने के फायदे

आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने से क्या क्या फायदे होते है ? / Benefits of Aadhar linked mobile Number

  • आधार OTP से कई काम ऑनलाइन वेरीफाई हो जाते है। जैसे की ITR File, Bank अकाउंट ओपनिंग और भी कई
  • आप कभी भी आपका आधारकार्ड डाउनलोड कर सकते है
  • आधारकार्ड में ऑनलाइन एड्रेस चेंज के लिए आवेदन कर सकते है।
  • कई तरह की सरकारी और प्राइवेट सर्विसेस का भी लाभ उठा सकते हैं.

आधारकार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे चेक करे ?

आपके मोबाइल से ही जान सकते है आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कौन सा है ?

 aadhar linked mobile number through smartphone
  • आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/ ओपन करनी है।
  • यहाँ पे आपको चेक आधार वैलिडिटी वाले आइकॉन पे क्लिक करना है।
  • ओपन करने के बाद आपको आपका 12 अंक वाला आधार नंबर दर्ज करना है
  • निचे बॉक्स में आपको कैप्चा भर देना है।
  • ये प्रोसेस करने के बाद आपको एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपका मोबाइल नंबर दिखेगा जो आधार से लिंक है

यहाँ से आपको आपके आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर के आलावा आपका आधार एक्टिव है की नहीं , अंदाजित उम्र , जेंडर , राज्य की भी जानकारी प्राप्त होंगी।

एक मोबाइल नंबर कितने आधार पर लिंक हो सकता है?

एक मोबाइल नंबर को ज्यादा से ज्यादा 3 अलग व्यक्ति के आधारकार्ड से लिंक किया जा सकता है.

FAQ About Aadhar

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने में कितना समय लगता है?

आधारकार्ड में मोबाइल लिंक करने का आवेदन करने के 24 से 72 घंटे में आपका मोबाइल नंबर आधारकार्ड में उपडेट हो जाता है।

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं