Election card apply online : वोटर आईडी कार्ड बनवाना है ? पहले के समय से आज के समय में वोटर आईडी कार्ड ( इलेक्शन कार्ड ) बनवाने की प्रक्रिया सरकार ने आसान बना दी है, अब आप को सरकारी कचेरी के ढके खाने की जरुरत नहीं हे आप घर बैठे आसानी से वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे । अगर आपको भी अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाना है तो इस लेख को पूरा पढ़े ।
सबसे पहले आपको बता दे की वोटर आईडी कार्ड के लिए भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते है।
वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए : वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए सबसे पहले आपको जरुरी दस्तावेज को अपने फ़ोन या कंप्यूटर / लैपटॉप में सेव कर लेना है।
Voter ID Card Apply Online 2024 ( Election card apply online ) वेबसाइट का का नाम https://voters.eci.gov.in/login
इस पोस्ट में आपको जानकारी मिलेंगी की आप किस प्रकार आपका voter card online download कर सकते हैं। या तो फिर आप अपने नजदीकी सीएससी (CSC CENTER) सेंटर जाकर भी voter ID डाउनलोड कर सकता है।
सबसे पहले आप www.nvsp.in वेबसाइट मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करे
अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा यहाँ आपको लॉगिन/रजिस्टर का ऑप्शन मिलेगा।
यहाँ आपको रजिस्टर प्रोसेस पूरा कर लेना हे।
आपके सामने लॉगिन करने के लिए फॉर्म ओपन होगा। यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड भरना होगा और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब आपसे पूछा जायेगा आपके पास Epic no. हैं या नहीं आपको टिक करना होगा। फिर आपको Epic no. और email id एंटर करना होगा और और पासवर्ड भरकर पासवर्ड कन्फर्म करना होगा। इसके बाद आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब आपको e-Epic Download के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा। जैसा कि आप नीचे दी गयी इमेज में आसानी से देख सकते हैं।
VOTER ID CARD MOBILE SE KAISE DOWNLOAD KARE ? : यदि आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आप अपने मोबाइल से भी अपनी voter ID डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एंड्राइड फोन हे उसमे सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर voter ID कार्ड एप्प इनस्टॉल करले। उमीदवार मतदाता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सर्च इन इलेक्ट्रोल रोल पर क्लिक कर लें उसके बाद आपके सामने फॉर्म आजायेगा आपको उस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को बता देना है। और आपका वोटर आई दी कार्ड डाउनलोड हो जायेगा
(Voter ID name Correction online)
ALSO READ :
Pan card Aadhar card link website | How to link Pan Aadhar
कही नकली तो नहीं आपका PANCARD , ऐसे आपके मोबाइल से ही चेक करे
DOWNLOAD YONO APP LATEST VERSION YONO SBI ऐप क्या है ? YONO SBI ऐप, भारतीय… Read More
BSF Sports Quota Recruitment 2024 : BSF स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 सीमा सुरक्षा बल ने… Read More
Champions Trophy 2025 Venue :अगले वर्ष फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान… Read More
PM किसान ट्रैक्टर सब्सिडी स्कीम (pm kisan tractor subsidy scheme) : भारत देश में कृषि… Read More
Mahindra Upcoming EV Cars : महिंद्रा एंड महिंद्रा कार निर्माता कम्पनी अपनी दो इलेक्ट्रिक कार… Read More
Best security app for mobile 2021, best anti theft mobile app Read More
This website uses cookies.