ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करे ? | Election card apply online

Election card apply online : वोटर आईडी कार्ड बनवाना है ? पहले के समय से आज के समय में वोटर आईडी कार्ड ( इलेक्शन कार्ड ) बनवाने की प्रक्रिया सरकार ने आसान बना दी है, अब आप को सरकारी कचेरी के ढके खाने की जरुरत नहीं हे आप घर बैठे आसानी से वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे । अगर आपको भी अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाना है तो इस लेख को पूरा पढ़े ।

सबसे पहले आपको बता दे की वोटर आईडी कार्ड के लिए भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते है।

वोटर आईडी कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) का लिस्ट

वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए : वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए सबसे पहले आपको जरुरी दस्तावेज को अपने फ़ोन या कंप्यूटर / लैपटॉप में सेव कर लेना है।

  1. परमानेंट एड्रेस प्रूफ (
  2. आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  3. राशन कार्ड की कॉपी या ड्राइविंग लाइसेंस
  4. मोबाइल नंबर
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. ईमेल आईडी

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई ( Election card apply online )

Voter ID Card Apply Online 2024 ( Election card apply online ) वेबसाइट का का नाम https://voters.eci.gov.in/login

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड

STEP 1

इस पोस्ट में आपको जानकारी मिलेंगी की आप किस प्रकार आपका voter card online download कर सकते हैं। या तो फिर आप अपने नजदीकी सीएससी (CSC CENTER) सेंटर जाकर भी voter ID डाउनलोड कर सकता है।

सबसे पहले आप www.nvsp.in वेबसाइट मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करे

अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा यहाँ आपको लॉगिन/रजिस्टर का ऑप्शन मिलेगा।

यहाँ आपको रजिस्टर प्रोसेस पूरा कर लेना हे।

STEP 2

आपके सामने लॉगिन करने के लिए फॉर्म ओपन होगा। यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड भरना होगा और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अब आपसे पूछा जायेगा आपके पास Epic no. हैं या नहीं आपको टिक करना होगा। फिर आपको Epic no. और email id एंटर करना होगा और और पासवर्ड भरकर पासवर्ड कन्फर्म करना होगा। इसके बाद आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अब आपको e-Epic Download के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा। जैसा कि आप नीचे दी गयी इमेज में आसानी से देख सकते हैं।

वोटर आईडी कार्ड मोबाइल से कैसे डाउनलोड करें ?

VOTER ID CARD MOBILE SE KAISE DOWNLOAD KARE ? : यदि आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आप अपने मोबाइल से भी अपनी voter ID डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एंड्राइड फोन हे उसमे सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर voter ID कार्ड एप्प इनस्टॉल करले। उमीदवार मतदाता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सर्च इन इलेक्ट्रोल रोल पर क्लिक कर लें उसके बाद आपके सामने फॉर्म आजायेगा आपको उस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को बता देना है। और आपका वोटर आई दी कार्ड डाउनलोड हो जायेगा

वोटर आईडी कार्ड में सुधार

(Voter ID name Correction online)

वोटर कार्ड में नाम सुधार

Voter ID card Download Kaise Kare 2024 से जुड़े कुछ प्रश्न और उत्तर

ALSO READ :
Pan card Aadhar card link website | How to link Pan Aadhar

कही नकली तो नहीं आपका PANCARD , ऐसे आपके मोबाइल से ही चेक करे


Discover more from TECH NEWS HINDI

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

About KISHAN

Check Also

हमारे रेफेरल लिंक जो आपके काम आएंगे | Work Online & Earn Money

हमारे रेफेरल लिंक जो आपके काम आएंगे | Work Online & Earn Money

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JIO 2GB/DAY PREPAID RECHARGE PLANS LIST WITH OTT APP FREE बजाज चेतक ब्लू 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुवा लॉन्च ओप्पो आज ‘F27 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च 50MP कैमरा वाला फोन | OPPO NEW 5G MOBILE hamster kombat daily daily cipher code