how to check pan card issued or not ?

pan card bana hai ki nahi aadhar card se aese check kare

पैनकार्ड बना हुवा है की नहीं क्या आप भी इस परेशानी में है , जब आप पैनकार्ड के लिए आवेदन करने जाते है तो आपको यह जरूर चेक कर लेना चाहिए की आपके आधारकार्ड पे कही पहले से ही तो पैनकार्ड नहीं बन गया।

चलिए दोस्तों आपको आपका किम्मति समय ज्यादा न ख़राब करते हुवे सिद्धि मुद्दे की बात पे आते है

कैसे पता करें पैन कार्ड बना है कि नहीं?

दोस्तों अगर अपने पैनकार्ड बनवाते समय आधारकार्ड से आवेदन किया था तो आप आसानी से आधारकार्ड नंबर से आपके मोबाइल से ही पता लगा सकते है.

जरुरी डॉक्यूमेंट

पैनकार्ड ऑलरेडी बना है की नहीं यह चेक करने के लिए आपके पास आधारकार्ड का फोटो या आधारकार्ड नंबर याद होना चाहिए , साथ ही आपके पास एक्टिव इंटरनेट वाला स्मार्टफोन होना चाहिए.

आधार कार्ड से पैनकार्ड की स्थिति जानने की प्रक्रिया ( step by step )

सबसे पहले आपके मोबाइल में यह इनकम टैक्स की वेबसाइट ओपन करे

pancard issued or not hoe to check

आपको ऊपर फोटो में बताये गए Instant E – PAN के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.

यहां पे आपको आपका 12 अंकों का आधार कार्ड दर्ज करना है

यदि आपके आधार कार्ड से पैनकार्ड नहीं बना है तो आपके आधारकार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे एक OTP आयेगा अगर पैनकार्ड बन गया है तो OTP नहीं आएगा ।


Discover more from technology news hindi

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top