Airtel का data बैलेंस कैसे चेक करे ? जाने यहाँ | How To Check Airtel Data Balance

How To Check Airtel Data Balance : Airtel का data बैलेंस कैसे चेक करे ? Airtel Data, Balance और SMS की बेलेन्स कैसे चेक कर सकते हे यह आपको इस टेक न्यूज़ हिंदी के आर्टिकल में बताएँगे.

Airtel balance check करने के अलग अलग आसान तरीको की बात करेंगे ।

आपको बता दे की यहाँ प्रीपेड सिम कार्ड यूसर्स और पोस्टपेड सिम कार्ड़ ग्राहक इस टेक न्यूज़ लेख में बताये गए तरीको से सिम में बचे हुए टॉकटाइम, डाटा, एसएमएस (talktime, data, or SMS) के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। तो चलिए आपके सवाल एयरटेल का इंटरनेट डाटा बैलेंस कैसे चेक करे ?( how to check Airtel net balance) का जवाब आपको इस आर्टिकल में देते हे।

एयरटेल यूसर्स निचे दिए गए कुछ अलग अलग तरीको से एयरटेल का बैलेंस और डाटा चेक कर सकते हे।
USSD codes की मदद से ,Airtel Thanks app और Airtel official website पर भी एयरटेल बैलेंस को चेक किया जा सकता है।

Airtel डाटा बैलेंस चेक कैसे करे ?

एयरटेल प्रीपेड ग्राहक यूएसएसडी कोड (USSD CODE ) का उपयोग करके एयरटेल डाटा/इंटरनेट बैलेंस चेक किया जा सकता है। इसके लिए एयरटेल यूजर्स को 12310# डायल करना होगा।

Airtel SMS बैलेंस चेक कैसे करे ?

प्रीपेड ग्राहक अपने फोन से यूएसएसडी नंबर कोड का उपयोग करके एयरटेल एसएमएस बैलेंस चेक करने के लिए 1217# डायल कर सकते हे।

Airtel plan validity चेक करने के लिए नंबर

अपने एयरटेल नंबर पर प्लान और वैधता की चेक करने के लिए प्रीपेड यूजर्स अपने मोबाइल से 1212# डायल कर रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी पता लगा सकेंगे

Airtel talktime बैलेंस चेक ऐसे करें

एयरटेल मेन बैलेंस या टॉकटाइम चेक करने के लिए ग्राहकों को अपने फोन से *123# डायल करना होगा।

Airtel postpaid पर Data Balance ऐसे करें Check

Check Airtel Data Balance : एयरटेल थैंक्स ऐप के अलावा, ग्राहक एयरटेल पोस्टपेड डेटा उपयोग की जांच के लिए *121# डायल कर सकते हैं।

Airtel थैंक्स ऐप पर करें बैलेंस चेक

How To Check Airtel Data Balance : एयरटेल प्रीपेड और पोस्टपेड बैलेंस के मेन बैलेंस, डेली डाटा, एसएमएस और बहुत कुछ जानकारी को Airtel Thanks ऐप फ़ोन में इंस्टाल करके चेक कर सकेंगे , आपको बता दे की इसके लिए आपके फ़ोन में एक्टिव डाटा प्लान या आपका फ़ोन किसी WI – FI से कनेक्टेड होना चाहिए।

सबसे पहले Airtel Thanks app को अपने डिवाइस पर Google Play Store या Apple ऐप स्टोर से डाउनलोड करें.
ऐप खोलें और अपने एयरटेल मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करें।
अब ऐप पर ‘सर्विसेज’ सेक्शन में जाएं (आपको यह सबसे नीचे बाईं ओर मिलेगा)
वहां, आपको अपने सक्रिय रिचार्ज, डेटा उपयोग, एसएमएस बैलेंस और बहुत कुछ का जानकारी मिलेगी।
ऐप आपके एयरटेल रिचार्ज पैक की वैधता भी दिखाएगा।

Watch Video

Airtel की वेबसाइट पर चेक करें बैलेंस | Check Airtel Data Balance

सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके या Google पर एयरटेल सेल्फकेयर की सर्च करके एयरटेल सेल्फकेयर (वेबसाइट) पर जाएं।आपको यहां अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन नंबर पर ओटीपी का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं।
लॉग इन करने के बाद, आपको एक डैशबोर्ड दिखाई देगा जो आपके एयरटेल नंबर बैलेंस को दिखाएगा। आप मेन बैलेंस, एसएमएस बैलेंस, एयरटेल इंटरनेट बैलेंस और बहुत कुछ देख सकते हैं।

एयरटेल के डाटा बैलेंस और मैन बैलेंस चेक करने के अलग अलग तरीके आपको हमने बताये। आप ऐसे और रिचार्ज प्लान से जुडी हर खबर हमारी टेक न्यूज़ वेबसाइट जो हिंदी भासा में आपको सही जानकारी देती हे। Check Airtel Data Balance

एयरटेल नंबर चेक USSD CODE

एयरटेल की सिम का नंबर कौनसा है जानने के लिए उसी सिम से डायल करे *282#

Airtel Postpaid का Current Bill Plan कैसे Check करे ?

Airtel Postpaid का Current Bill Plan चेक करने के लिए SMS टाइप करे “BP” और भेजे 121

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।

KISHAN

Recent Posts

Pavan agrawal free blogging course in hindi | pawan agarwal seo tools

HOW TO BE A SUCCESSFUL BLOGER IN HINDI | pawan agarwal seo tools Read More

1 day ago

Funny Hindi Joke With Images | Latest Comedy Jokes

बस में यात्रा कर रही महिला टिकट मांगने पर बस कंडक्टर से गुस्से में बोली… Read More

5 days ago

ગુરુ દક્ષિણા માં શું આપું ? તદ્દન નવા ગુજરાતી જોક્સ

નવા ગુજરાતી જોક્સ 😅 જામો પડી જાય એવા નવા ગુજરાતી જોક્સ 😅 જામો પડી જાય… Read More

5 days ago

Motivational Good Morning WhatsApp Status In Hindi

Good Morning Quotes Inspirational in Hindi text Read More

6 days ago

BOB Recruitment 2024  Registration Started, Apply Fast

BOB Recruitment 2024 : बैंक ऑफ बड़ौदा अनुबंध के आधार पर बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट (बीसी) पर्यवेक्षकों… Read More

6 days ago

Infinix Hot 50 Pro Phone जिसमे है 200 MP कैमेरा 🤗 । New Mobile Launched

Infinix Hot 50 Pro Phone : Infinix Hot 50 Pro फोन एक बार फिर भारतीय… Read More

1 week ago