How To Change Address In Aadhaar online 2023| मोबाइल से आधारकार्ड में पता कैसे बदले?

How To Change Address In Aadhaar online : आधार कार्ड में पता कैसे बदले ( How to change address in Aadhaar Card online through mobile) इस सवाल का जवाब आपको आज इस How to update aadhaar online के लेख में देंगे ।

क्या आप भी आधारकार्ड में सुधार कैसे करे इसके बारे में सोच रहे है ? आधारकेंद्रो में लंबी लाइनों के चलते कई लोग आधारकार्ड में सुधार करने में मुश्किलों का सामना कर रहे है।

How to change address in Aadhaar online

आधारकार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करे ? यह आसन है दोस्तो आप आपके मोबाइल या कंप्यूटर से ही यह काम कर सकते है।

आधारकार्ड में पता बदलने के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट जरूरी है ?

Required Documents for Aadhar card address change – List

  • इलेक्ट्रिसिटी बिल ( 3 महीने से ज्यादा पुराना नही होना चाहिए )
  • मतदार पहचान पत्र ( वोटर आई डी कार्ड ) [ Election Card ]
  • टेलीफोन बिल
  • बैंक अकाउंट का पासबुक फोटो के साथ

आधारकार्ड में पता बदलने को प्रोसेस

सबसे पहले आपके मोबाइल के ब्राउजर में Myaadhaar वेबसाइट को ओपन करे

यहां पे आपके आधार नम्बर से लॉगिन करे।

Login करने के लिए आपके आधार में लिंक मोबाइल नम्बर पे OTP आएगा।

लॉगिन करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे, इनमे से आपको Update आधार में क्लिक करना है ।

Update Aadhaar में क्लिक करने के बाद आपको 5 ऑप्शन मिलेंगे इनमे से आपको Address Change वाला ऑप्शन सिलेक्ट करना है।

आपको आपके डॉक्यूमेंट के हिसाब से पता इंग्लिश में टाईप करना है।

और दूसरा आपको प्रदेशिक भासा में एड्रेस लिखना है।

अंत में आपको अपका document अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा

आपके वैलिड डॉक्यूमेंट को क्लियर फोटो लीक अपलोड कर देना है।

Document upload करने के बाद आपको Fee PAYMENT करनी होंगी जो 50 रुपए है।

आधार अपडेट की fees successful होने के बाद आपको Application acknowledge receipt download करने का ऑप्शन मिलेगा वह डाउनलोड करके संभाल के रख देना है।

आधारकार्ड में एड्रेस चेंज करने में कितना समय लगता है ?

Aadhaar Card में पता बदलने का आवेदन सक्सेफुल होने के बाद आपको 15 दिन में स्टेटस पता चल जात है।

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS HINDI

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

About KISHAN

Check Also

LIC Policy Link To PAN Card : LIC की पालिसी ली है तो 31 मार्च से पहले कर ले ये काम , वार्ना

LIC ने बताया 31 मार्च से पहले पहले सभी पॉलिसी धारक अपना पैन कार्ड पॉलिसी से लिंक जरूर करवाएं। इससे पहले भी सेबी ने पैन कार्ड लिंक से जुड़े निर्देश जारी कर चुके थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JIO 2GB/DAY PREPAID RECHARGE PLANS LIST WITH OTT APP FREE बजाज चेतक ब्लू 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुवा लॉन्च ओप्पो आज ‘F27 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च 50MP कैमरा वाला फोन | OPPO NEW 5G MOBILE hamster kombat daily daily cipher code