How E Sim card work in mobile । what is E Sim in Hindi

How E Sim card work | ई-सिम क्या है और ये कैसे काम करती हे। | आप किस मोबाइल में इसे लगा सकते हो ?

यहाँ जाने What is e-sim ?

ई-सिम हिंदी में “इलेक्ट्रॉनिक सिम” कहलाता है। यह एक Digital Simcard कार्ड होता है जिसे फिजिकल सिम कार्ड की जगह पर उपयोग किया जाता है। ई-सिम को भी “वर्चुअल सिम” या “E Sim” कहा जाता है।

यह आपको अपने मोबाइल डिवाइस में स्थापित किया जाता है और आप इसे बिना फिजिकल सिम कार्ड बदले अपने नेटवर्क ऑपरेटर को बदल सकते हैं।

इसे बदलने के लिए आपको नया सिम कार्ड नहीं खरीदने की आवश्यकता होती है, बल्कि आप अपने नेटवर्क प्रदाता के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करके अपने मोबाइल डिवाइस को अपडेट कर सकते हैं।

e sim card
esim card

ई-सिम क्या है और ये कैसे काम करती हे। आप किस मोबाइल में इसे लगा सकते हो ? यहाँ जाने

Technology आज तेज रफ़्तार से आगे बढ़ रही हे , स्मार्टफोन में हररोज कुछ न कुछ नए टेक्नोलॉजी फीचर्स आते रहते हे। फ़िलहाल अभी जो सिम आप उसे कर रहे हे वो हो सकता हे आने वाले समय में आप उपयोग ना कर सके।

आगे आनेवाले ज़माने में ई सिम का उपयोग बढ़ जाएंगा , तो आईये जानते हे के ई-सिम क्या होती हे और (How E Sim card work ) ये कैसे काम करती हे ?


Interesting : स्मार्टफोन को बनाने में कंपनी को कितना खर्च होता है ?

ई सिम क्या होती हे ?

ई -सिम मोबाइल में लगने वाली एक वर्च्युअल सिम होती हे, यह सिम को फ़ोन में लगाने की जरुरत नहीं होती, और आप फिजिकल सिम के सभी सेविसेस इस ई -सिम से उठा सकते हे।

यह एक तरह का चिप होता हे जो सिम कार्ड के जैसे ही काम करता हे और ये फ़ोन या डिवाइस में पहले से ही इनसेरटेड रहते हे आप इस सिम को निकल नहीं सकते

Watch Video : Made in India Mobile Phones 2020 (hindi)

कैसे काम करती हे ये सिम ? 

ई-सिम को नेटवर्क कम्पनी आपले फ़ोन में एक्टिव कर सकती हे सकती हे। और इस सिम के फायदे ये हे की आपको ऑपरेटर बदलने पर नई सिम खरीदने की जरुरत नहीं हे और स्मार्टफोन में आपको सिम स्लॉट की भी जरुरत नहीं पड़ती।

अगर कोई सब्सक्राइबर अपना टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर बदलना चाहता हे तो नई सिम डालनी नहीं होंगी सिर्फ उस फ़ोन में उपलब्ध ई -सिम चिप को अपडेट कर दिया जाएंगे।

अभी कौन सी कंपनी के पास ये सर्विस उपलब्ध हे ?

फ़िलहाल देख की प्राइवेट सेक्टर की कंपनी एयरटेल ,रिलायंस जिओ और वोडाफोन-आइडिया ये तीनो बड़ी कंपनी के पास यह सर्विस उपलब्ध हे

कौन से फ़ोन में अभी ई –सिम काम करती हे ? What is better Esim or Simcard?

ई –सिम फ़िलहाल प्रीमियम स्मार्टफोन पर ही काम करती हे ,

वोडाफोन की ई सिम आईफोन 11,आईफोन 11 प्रो ,आईफोन 11 प्रो मैक्स ,आईफोन SE (2020 ),आईफोन xs ,आईफोन X Max ,आईफोन XR को सपोर्ट कर रही हे

बताया जा रहा हे की सैमसंग के गैलेक्सी Z फ्लिप और गैलेक्सी फोल्ड में भी ये सेवा जल्दी ही लांच हो सकती हे।

Bonus :

History Of Android Version in Hindi video । Watch Here All Android Version name

Business idea in 2021 for beginners 

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं