दोस्तों वैसे तो दोस्ती का दिन नहीं होता मतलब की दोस्ती का तो जमाना होता है , फिर भी हर साल अगस्त के पहले रविवार के दिन Friendship Day मनाया जाता है , इस दिन हमारे खास दोस्तों को हम कुछ अच्छे विचार और कोट्स भेजते है जिससे हम हमारी दोस्ती कितनी गहरी है उसको बयां करते है।
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे है फ्रेंडशिप डे 2023 के लिए हिंदी में कोट्स लेकर आये है , हमें उम्मीद है यह आपको पसंद आएगा।
“दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है, जिसे शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता।”
“दोस्ती में दिल की बातें बिना कहे ही समझ जाते हैं।”
“दोस्ती का मतलब है खुद को सच्चे रूप में प्रकट करना और दूसरे को वैसा ही स्वीकारना।”
“जब जिंदगी में सारी दिशाएँ अँधेरे में हो, तो दोस्त वही चिराग होते हैं जो हमें राह दिखा सकते हैं।”
“दोस्ती में सारे रंग हैं, सबको मिलकर जीने का खूबसूरत एहसास मिलता है।”
“असली दोस्त वो होते हैं, जो तुझे तेरी गलतियों पर भी मुस्कुराने का मौका देते हैं।”
“दोस्ती की मिसाल उन छोटी-छोटी बातों में होती है, जब हम एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं।”
“दोस्ती वो गुलाब है जो कांटों में भी खिलता है, और मुश्किलों में भी साथ देता है।”
“दोस्ती की बुनाई में कोई दिन-रात की मेहनत नहीं लगती, बस एक प्यारी सी मुस्कान और सच्चा दिल चाहिए।”
“दोस्ती वो ज्यादा शब्दों की नहीं, बल्कि ज़िंदगी की महत्वपूर्ण बातों की पहचान होती है।”
फ़ोटो बनाने के लिए शानदार ऐप लॉन्च किया Google ने | BEST PHOTO EDITING APP 2022
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.