Hero Maestro xoom 110 LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटीHero Maestro xoom 110

Hero Maestro xoom 110 LED : देश की लोकप्रिय टू-व्हीलर मैकर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 30 जनवरी को भारत में मेस्ट्रो जूम (Maestro Xoom) 110cc लॉन्च किया था।

कंपनी ने Maestro Xoom को तीन अलग अलग वैरिएंट LX, VX और ZX में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत दिल्ली एक्स-शोरूम 68,599 रुपए से स्टार्ट होती है और जब टॉप एंड वैरिएंट में 76,699 रुपए तक जाती है। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं।

कंपनी का दावा है कि ऑल न्यू हीरो मेस्ट्रो जूम का टॉप वैरिएंट जेडएक्स 110cc सेगमेंट में पहला स्कूटर है, जिसमें कोर्नरिंग लाइट फंक्शन दिया गया है। साथ ही टॉप वैरिएंट ZX में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप भी मिलेंगे।

Maestro Xoom 110 में खास फीचर

स्कूटर में जाइरोस्कोपिक/एक्सेलेरोमीटर सेंसर दिए गए हैं, जो स्कूटर के कॉर्नरिंग लैंप को सिग्नल भेजता है। इससे स्कूटर के एक तरफ में झुकने या मुड़ने पर कोर्नर की लाइट जल उठती है। वहीं जब स्कूटर स्टेबल होता है और हैंडलबार चालू होता है तो कॉर्नरिंग लैंप नहीं जलते हैं। ये फंक्शन स्कूटर के राइडिंग के समय काम करता है।

Maestro Xoom 110 कलर ऑप्शन

ब्रांड के गियरलेस स्कूटर लाइनअप में मेस्ट्रो एज और प्लेजर प्लस के बाद यह तीसरी टू-व्हीलर है। स्कूटर में 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इनमें मैट एब्राक्स ऑरेंज, ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड, पोलस्टार ब्लू और पर्ल सिल्वर व्हाइट शामिल हैं।

पावर ट्रेन क्या Hero Maestro Xoom 110 में

हीरो मेस्ट्रो जूम में 110.9cc का सिंगल सिलेंडर एअर-कूल्ड Fi इंजन दिया गया है। ये इंजन 7,250 rpm पर 8.05 bhp की पावर और 5,750 rpm पर 8.70 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को CVT ट्रांन्समिशन के साथ जोड़ा गया है। स्कूटर में 5.2 लीटर की केपिसिटी वाला फ्यूल टेंक मिलता है।

Hero Maestro Xoom 110 के डिजाइन और फीचर के बारे में जाने

स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो हीरो मेस्ट्रो में शार्प डिजाइन मिलते हैं। इसके एप्रिन पर एलईडी हेडलैम्प और एक्स-शेप के एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) दी गई हैं। वहीं बैक में एक्स शेप की एलईडी टेललैंप दी गई है।

इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल डिजिटल एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12-इंच के अलॉय व्हील भी मिलता है।

Hero Maestro Xoom 110 के खुश हटके फीचर देखे

  • Maestro Xoom 110 में XTEC टेक्नोलॉजी ,
  • पिछले पैसेंजर के लिए रियर ग्रिप,
  • USB चार्जर के साथ फ्रंट ग्लोव बॉक्स
  • LED लैंप के साथ एक बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है।
  • स्कूटर इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) और फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ आता है।

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं