हार्दिक को वापस लाने के लिए मुंबई इंडियंस खर्च करेगी इतने रुपये! | hardik pandya mi trade

hardik pandya mi trade ( IPL 2024 ) : गुजरात टाइटन को पहले ही सीज़न आईपीएल 2022 में गुजरात को चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस को छोड़कर मुंबई इंडियंस में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

आपको बता दे की मुंबई इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक की फीस 15 करोड़ रुपये है और इसके अलावा मुंबई गुजरात को एक तय रकम भी दे रही है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात टाइटंस छोड़ने को तैयार हार्दिक पंड्या के लिए मुंबई इंडिया न सिर्फ गुजरात को 15 करोड़ रुपये फीस बल्कि ट्रांसफर फीस भी दे रही है.

hardik pandya

हालांकि, रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि यह ट्रांसफर फीस कितनी है। हार्दिक को ट्रांसफर फीस का 50 फीसदी तक का फायदा मिलता है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये ट्रेड आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा होगा.

hardik_pandya_and_rohit_sharma-sixteen_nine
hardik pandya & rohit sharma

हालांकि अभी तक यह खबर न्यूज़ मीडिया के माध्यम से सामने आयी है , अभी तक किसी भी फ्रेंचाइजी ने इस पर कोई सार्वजनिक जानकारी नहीं दी है.

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS HINDI

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top
क्या आप भारत से है ? हा नहीं