GTvsMI रोहित शर्मा ने कहा इन गुजरात टाइटन के खिलाडी को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह

GT VS MI IPL MATCH RESULT : 25 अप्रैल 2023 को हुवे आईपीएल 2023 के मैच गुजरात टाइटन और मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटन को बड़ी जीत हासिल हुवी। Latest News Of IPL 2023 Hindi | IPL NEWS TODAY

GTvsMI Match Summary In Hindi

इस मैच में मुंबई इंडियंस [ MUMBAI INDIANS ] ने पहले गेंदबाजी करि थी और गुजरात टाइटन को काफी हद तक रोक के रखा था। लेकिन अंत के 5 ओवर में राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर गुजरात टाइटन का स्कोर 207 रन तक पोहचा दिया।जिसमे गुजरात टाइटन के 6 विकेट गिरे थे.

rohit sharma and hardik pandya photo
GTvsMI रोहित शर्मा ने कहा इन गुजरात टाइटन के खिलाडी को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह 4

जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 9 विकेट खो कर सिर्फ 152 रन ही बना पायी। मुंबई की तरफ से नेहाल वाढेरा ने 21 गेंद में 40 रन , कैमेरॉन ग्रीन ने 26 गेंद में 33 रन और सूर्य कुमार ने 12 गेंद में 23 रन बनाये थे , वही गुजरात टाइटन की और से नूर अहमद ने 3 विकेट , रशीद खान ने 2 विकेट और मोहित शर्मा ने 2 विकेट लेकर मुंबई को जीत के नजदीक भी नहीं जाने दिया।

इस मैच Gujarat Titan vs Mumbai Indian के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच के लिए अभिनव मनोहर को चुना गया था जिसमे Abhinav Manohar ने 42 रन सिर्फ 21 गेंदों में ही बना डाले थे।

GUJARAT TITAN VS MUMBAI INDIAN IPL MATCH NO 35 SUMMRY GTvsMI
GTvsMI रोहित शर्मा ने कहा इन गुजरात टाइटन के खिलाडी को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह 5

बता दें कि रोहित शर्मा ने मैच के बाद राहुल तेवतिया की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की थी। Rohit Sharma ने कहा था की राहुल तेवतिया ने कल हमारे खिलाफ आखिरी 3 छक्के लगाए।

Rahul Tewatia photo
GTvsMI रोहित शर्मा ने कहा इन गुजरात टाइटन के खिलाडी को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह 6

उनका स्ट्राइक रेट 400 का रहा है। जो मैच को मुंबई से ज्यादा दूर ले गया। राहुल तेवतिया पहले भी घातक फिनिशर के रूप में कई मैच जीत चुके है। राहुल तेवतिया का पिछले सीजन में भी काफी अच्छा प्रदर्शन रहा था। इस वजह से Gujarat Titan की बल्लेबाजी अंत तक मजबूत नजर आती है।

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from technology news hindi

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top