Gmail New Feature AI : गूगल ने हेल्प मी राइट नाम के इस टूल को अपडेट कर दिया है। अब जेमिनी AI की मदद से आसानी से ईमेल क्रिएट और एडिट कर सकेंगे ।
Gmail का नया AI फीचर क्या है ?
गूगल के Gmail में ‘हेल्प मी राइट’ ( Help me write in Gmail AI ) फीचर ईमेल ड्राफ्ट बनाने के साथ-साथ मैसेज को छोटा या बड़ा करने में मदद करेंगा। आपको बता दे की यह gmail का नया टूल गूगल वन AI प्रीमियम सब्सक्राइबर्स और वर्कस्पेस जेमिनी ऐड-ऑन वाले यूजर्स के लिए अवेलेबल है।
हेल्प मी राइट ( Help me write ) का नया शॉर्टकट ‘पॉलिश’ भी पेश किया
इसके अलावा गूगल ने ‘हेल्प मी राइट’ फीचर के नए शॉर्टकट ‘पॉलिश’ को भी शामिल किया है, जो 12 से अधिक शब्दों वाले ड्राफ्ट्स पर दिखता है। इससे यूजर अपने ईमेल को ओर बेहतर बना सकेंगे।
इस फीचर की मदद से यूजर्स का काफी समय बचेगा। गूगल का कहना है की उन्होंने ये अपडेट यूजर के अनुभव को ज्यादा बेहतर बनाने और अपने प्लेटफॉर्म के जरिए कम्यूनिकेशन को ज्यादा आसान बनाने के लिए किया है।
Gmail में हेल्प मी राइट का इस्तेमाल कैसे करें?
How to use Help me write in Gmail AI : Gmail में हेल्प मी राइट का इस्तेमाल के लिए पॉलिश शॉर्टकट का इस्तेमाल करने के लिए वेब पर ‘Ctrl+H’ दबा सकते हैं, जबकि मोबाइल पर यह ‘रिफाइन माई ड्राफ्ट’ शॉर्टकट की जगह लेगा।
इसे स्वाइप करने पर मैसेज अपने आप रिफाइन हो जाएगा, जिससे गूगल के AI टूल्स का फायदा मिलेगा। गूगल ने इस फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
जब आप ‘पॉलिश’ शॉर्टकट को स्वाइप करेंगे तो ऐप अपने-आप मैसेज को रिफाइंड कर देगा, जिससे आप गूगल के अन्य AI एडिटिंग टूल के साथ अपने मैसेज को और बेहतर तरीके से बना के भेज सकेंगे।
ALSO READ LATEST POST
- शीर्ष 10 सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अमेरिकी अभिनेत्रियाँ और उनकी नेटवर्थ | highest earning American actresses

- दुनिया की 10 सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियाँ (2026) | Top 10 actress in the world list 2026

- गांधीनगर सरकारी प्रेस भर्ती 2026
- Pradhan Mantri Mudra Loan Apply online Hindi | प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना 50 हजार से 10 लाख तक बिज़नेस लोन

- Cibil Free me kaise check kare? | How to check CIBIL SCORE for free Hindi

Discover more from technology news hindi
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

