Gmail New Feature AI : गूगल ने हेल्प मी राइट नाम के इस टूल को अपडेट कर दिया है। अब जेमिनी AI की मदद से आसानी से ईमेल क्रिएट और एडिट कर सकेंगे ।
Gmail का नया AI फीचर क्या है ?
गूगल के Gmail में ‘हेल्प मी राइट’ ( Help me write in Gmail AI ) फीचर ईमेल ड्राफ्ट बनाने के साथ-साथ मैसेज को छोटा या बड़ा करने में मदद करेंगा। आपको बता दे की यह gmail का नया टूल गूगल वन AI प्रीमियम सब्सक्राइबर्स और वर्कस्पेस जेमिनी ऐड-ऑन वाले यूजर्स के लिए अवेलेबल है।
हेल्प मी राइट ( Help me write ) का नया शॉर्टकट ‘पॉलिश’ भी पेश किया
इसके अलावा गूगल ने ‘हेल्प मी राइट’ फीचर के नए शॉर्टकट ‘पॉलिश’ को भी शामिल किया है, जो 12 से अधिक शब्दों वाले ड्राफ्ट्स पर दिखता है। इससे यूजर अपने ईमेल को ओर बेहतर बना सकेंगे।
इस फीचर की मदद से यूजर्स का काफी समय बचेगा। गूगल का कहना है की उन्होंने ये अपडेट यूजर के अनुभव को ज्यादा बेहतर बनाने और अपने प्लेटफॉर्म के जरिए कम्यूनिकेशन को ज्यादा आसान बनाने के लिए किया है।
Gmail में हेल्प मी राइट का इस्तेमाल कैसे करें?
How to use Help me write in Gmail AI : Gmail में हेल्प मी राइट का इस्तेमाल के लिए पॉलिश शॉर्टकट का इस्तेमाल करने के लिए वेब पर ‘Ctrl+H’ दबा सकते हैं, जबकि मोबाइल पर यह ‘रिफाइन माई ड्राफ्ट’ शॉर्टकट की जगह लेगा।
इसे स्वाइप करने पर मैसेज अपने आप रिफाइन हो जाएगा, जिससे गूगल के AI टूल्स का फायदा मिलेगा। गूगल ने इस फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
जब आप ‘पॉलिश’ शॉर्टकट को स्वाइप करेंगे तो ऐप अपने-आप मैसेज को रिफाइंड कर देगा, जिससे आप गूगल के अन्य AI एडिटिंग टूल के साथ अपने मैसेज को और बेहतर तरीके से बना के भेज सकेंगे।
ALSO READ LATEST POST
- पीएम इंटर्नशिप रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? |Pm Internship Registration Kaise Kare
- मोरबी के विकास रफ़्तार होंगी तेज़ , शहर में नेहरू गेट चौक से 10 सड़क कार्यों के निर्माण कार्य शुरू करवाते MLA KANTILAL AMRUTIYA
- Gmail में गूगल लाया एक जबरदस्त फीचर ,अब आसान होंगा ऑफिस का काम
- कंप्यूटर नेटवर्क का इतिहास | Evolution of networking in hindi
- SBI ફાસ્ટેગ નું બેલેન્સે કઈ રીતે ચેક કરી શકાય ? | How to check SBI Fastag Balance
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.