Gautam Adani bribery case America News (hindi) : अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट के अनुसार भारतीय बिजनेस टायकून गौतम अडानी ने सौर उर्जा (Solar Energy) बेचने का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए अमेरिका में भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने की योजना बनाई।
अडानी और अमेरिकी कंपनी को मिला सौर ऊर्जा का ठेका
अमेरिकी न्याय विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अदानी कंपनी और एक अमेरिकी कंपनी को दिसंबर 2019 से जुलाई 2020 के बीच SECI द्वारा पेश किए गए निर्माण से संबंधित टेंडर के लिए पुरस्कार पत्र (LOA) जारी किए गए थे.
लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) में अमेरिकी कंपनी को चार गीगावाट और अदानी कंपनी को SECI को आठ गीगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति करनी थी.
SECI को उन राज्य वितरण कंपनियों को खोजने था जो अदानी कंपनी और अमेरिकी कंपनी द्वारा आपूर्ति की जाने वाली 12 गीगावाट सौर ऊर्जा खरीदेगी.
न्याय विभाग ने दावा किया कि गौतम अडानी और अडानी समूह के अधिकारियों ने एक अमेरिकी कंपनी के अधिकारियों के साथ मिलकर कथित तौर पर रिश्वतखोरी की योजना बनाई, ताकि भारतीय सरकारी अधिकारियों के जरिए राज्य की कंपनियां SECI से सौर ऊर्जा खरीदने में मदद मिल सके.
हालांकि ऊंची कीमतों के कारण SECI इस डील को सफल बनाने में नाकाम रहा.
खारिज किए आरोप
हालांकि, अदाणी समूह ने इन आरोपों का खंडन करते हुए अपने निवेशकों से भरोसा बनाए रखने की अपील की है. बता दें कि खबर लिखे जाने तक अडाणी कंपनी के शेयर लगभग 22% नीचे गिरे हैं.
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.