Fastag Latest news: एक वाहन एक फास्टैग की डेडलाइन को लेकर आई बड़ी खबर

Fastag kyc latest news: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) अपनी ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल को लागू करने की समय सीमा बढ़ा सकता है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ताओं (Paytm fastag users) के सामने आने वाली समस्याओं को देखते हुए इसकी समय सीमा मार्च के अंत तक बढ़ाने का प्रस्ताव है.

NHAI ने  एक मार्च से ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल (one vehicle, one fastag) को लागू करने को कहा था।

अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, ”पेटीएम संकट को देखते हुए, फास्टैग उपयोगकर्ताओं को ‘एक वाहन-एक फास्टैग’ मानक अपनाने के लिए अधिक समय दिया जा सकता है.”

Fastag kyc last date

बता दें कि 1 मार्च के पहले यानी आज 29 फरवरी तक फास्टैग यूजर्स अपना अपना फास्टैग केवाईसी अपडेट (Fastag KYC Deadline Update) करना है.


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं