Elon Musk News Hindi : एलन मस्क ने अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को लेकर सख्त फैसला लिया है। सोशल मीडिया पर टेस्ला से जुड़ा एक मेल लीक हुआ है।

Elon Musk News Hindi
इसमें कोरोना की वजह से शुरू हुआ वर्क फ्रॉम होम (WFH) खत्म करने का ऐलान किया गया है।
मेल में लिखा है कि कर्मचारी को कम से कम 40 घंटे (हर हफ्ते) ऑफिस में आकर काम करना होगा। यानी टेस्ला कंपनी में यदि 5 दिन काम होता है और बाकी 2 दिन छुट्टी होती है, तो ऐसे में 5 दिन के हिसाब से रोज के करीब 8 घंटे काम ऑफिस से करने होगा।
लीक स्क्रीनशॉट के साथ दावा किया गया है कि यह मेल एलन मस्क की तरफ से टेस्ला के कर्मचारियों को लिखा गया है। मेल में भी उनका नाम लिखा है। एलन मस्क ने टेस्ला के कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि या तो वे ऑफिस से आकर काम करें, वरना टेस्ला छोड़ दें।
कर्मचारियों को मेन ऑफिस आना होगा
ऑर्डर में लिखा है कि कर्मचारियों को टेस्ला के मेन ऑफिस में आना होगा। अगर कोई कर्मचारी दूर स्थित ब्रांच ऑफिस में जाकर काम करेगा तो उससे काम नहीं चलेगा। मतलब मेन ऑफिस ही आना पड़ेगा। मेल में यह भी लिखा है कि फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी इससे (8 घंटे) ज्यादा देर ऑफिस में रहते हैं।
भारत में टेस्ला का प्लांट लगाना चाहते हैं मस्क
मस्क भारत में भी टेस्ला का प्लांट लगाना चाहते हैं लेकिन अभी कई दिक्कतें हैं। पिछले ही हफ्ते मस्क ने कहा था कि टेस्ला उस जगह पर अपना कोई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं लगाएगी, जहां उसे पहले कार को बेचने और सर्विस देने की परमीशन ना मिले।
मस्क लंबे समय से भारत में टेस्ला की कार को बेचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए वह सरकार से इंपोर्ट टैक्स में छूट चाहते हैं।
भारत सरकार टेस्ला को कई मंचों से साफ कर चुकी है कि उन्हें अगर इंडिया में अपनी कार बेचनी है तो उसका प्रोडक्शन यहीं करना होगा। चीन में बनी कार यहां नहीं बिकेगी। इंपोर्ट ड्यूटी में छूट की जगह सरकार उन्हें PLI स्कीम का फायदा उठाने के लिए भी कह चुकी है।
Elon Musk said you have to work 40 hours in the office Work from will no longer run
Read Also : Top 10 Business Idea
Top 10 Actress in the World
Mudra Loan Full Details In Hindi
- विवो T4 प्रो : 26 अगस्त को भारत में धूम मचाने आ रहा है दमदार 50MP कैमरा और Snapdragon 7 Gen 4 के साथ स्मार्टफोन!
- वार्षिक FASTag पास कैसे बनवाएं? जाने आसान तरीका और पूरी जानकारी
- अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला दिल्ली में पहली बार अंतरिक्ष मिशन के बाद पहुंचे
- Phone 17 रिलीज़ डेट | iPhone 17 Release Date Leaked
- ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में फेल होने की चिंता न करें, करें ये जुगाड़ और 100% पास हो जाएं।
All Latest Recharge Offers and Plans In Hindi, Open Below ( BSNL, Jio, Airtel, Vi )
Discover more from TECH NEWS HINDI
Subscribe to get the latest posts sent to your email.