आज मैं आपको Top 5 computer tricks in Hindi 2023 में बताऊंगा Computer tech tips and tricks in hindi। अगर आप भी कंप्यूटर के मास्टरमाइंड बनना चाहते हे या फिर कंप्यूटर का कोई कोर्स कर रहे है तो आपको यह पोस्ट अंत तक पढ़नी चाहिए।
computer tricks in hindi 2023
कंप्यूटर और लैपटॉप के बारे में कुछ ऐसे काम के टिप्स और ट्रिक्स हिंदी में जाने |
#1 Website का IP Address कैसे पता करे?
Computer tricks in Hindi 2021 की पहली ट्रिक हे , Website का IP Address कैसे पता करे?
किसी भी वेबसाइट का ip अड्रेस पता करने के लिए ये ट्रिक इस्तेमाल कर सकते हे , इससे फायदा यह हे की आप किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को ओपन कर सकते हे।
इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में command prompt ओपन करना है
यहाँ टाइप करना है ping और स्पेस छोड़ कर वेबसइट का एड्रेस टाइप करना है
जैसे ping instagram.com और फिर एंटर मार देना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का आईपी एड्रेस आ जाएगा।
#2 Screen Record कैसे करे? [ screen record in computer ]
आपको पता है कि आपकी कंप्यूटर में पहले से ही एक स्क्रीन रिकॉर्डर होता है ज्यादातर लोगो को यह पता नहीं होता है
हमारे कंप्यूटर में पहले से ही एक स्क्रीन रिकॉर्डर होता है।
आपके पास कोई स्क्रीन रिकॉर्डर का सॉफ्टवेयर नहीं है तो आप इसे भी इस्तेमाल कर सकते है।
इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में window+R बटन दबाना है और टाइप करना है psr और एंटर मार देना है।
सामने स्क्रीन रिकॉर्डर ओपन हो जाएगा। अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते है।
आपको बता दे की यह वीडियो को रिकॉर्ड नहीं करता बल्कि आपके स्टेप्स को रिकॉर्ड करता है।
यह पढ़े : विंडोज़ 10 की कंप्यूटर शॉर्टकट की
#3 Minimize and Maximize Easily
कभी-कभी हम इंस्टाग्राम चला रहे होते है और अचानक से हमारे स्क्रीन पर कुछ एसी फोटो आ जाती है जिसे हम अपने परिवार वालो के देखे जाने पर काफी शर्मिंदगी महसूस होती है।
या फिर जब आप कुछ टाइप कर रहे हो और अचानक से कोई आ जाता है, और आप क्या लिख रहे है यह नहीं दिखाना चाहते है। तो आप स्क्रीन को minimize कर लेते हो।
लेकिन यह माउस से करने में थोड़ी देर हो जाती है। लेकिन आप इसे बहुत ही जल्दी शॉर्टकट की मदद से कर पाएंगे।
यदि आप स्क्रीन को Minimize करना चाहते है तो Windows Key + M key दबाये।
और यदि स्क्रीन Maximize करना चाहते है तो Windows Key+Shift Key+M key दबाये।
Windows Key + M For Minimize
Window Key+Shift Key+M For Maximize
Windows Key+D Minimize और Maximize दोनों के लिए
#4 किसी भी Website को Block कैसे करे?
अगर आप के घर में बच्चे है और आपका कंप्यूटर या लैपटॉप आपके बच्चे इस्तेमाल करते है तो
आपको यह जरूर पता होना चाहिए, कि वेबसाइट को ब्लॉक कैसे किया जाता है।
आपके ऑफिस स्टाफ भी ऑफिस टाइम में कोई unwanted website ओपन न करे
और आपकी गैर मौजूदगी में खूब कंप्यूटर का गलत इस्तेमाल करते है।
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में window+R बटन दबा कर %windir%system32drivesetc टाइप करना है और फिर एंटर मार देना है।
उसके बाद आपको यहाँ hosts नाम कि एक फाइल दिखेगी। आपको इसे notepad में ओपन करना है।
इसके बाद आपको scroll down करके निचे आना है। आपको यहाँ एक लोकल आईपी एड्रेस 127.0.0.1 दिखाई देगा।
अब आपको इस आईपी एड्रेस को कॉपी करके निचे पेस्ट करना है अगर ऊपर आईपी एड्रेस 0.1 है तो आपको 0.2 लिखना है कुछ इस तरह 127.0.0.2 उसके बाद 0.3 और 0.4 लिखना है।
आपको बस क्रम अनुसार बढ़ना है।
आईपी एड्रेस लिखने के बाद आपको स्पेस छोड़कर वेबसाइट का url टाइप करना है जैसे www.instagram.com कुछ इस तरह 127.0.0.2 www.instagram.com । अब इस फाइल को सेव करना है।
इसके बाद आपकी यह वेबसाइट ब्लॉक हो चुकी है। अगर आप इस वेबसाइट को दुबारा अनब्लॉक करना चाहते है तो आपको इस आईपी एड्रेस और url को डिलीट करके फाइल को सेव करना है।
#5 How To Use Pendrive As RAM
computer tricks in hindi 2021 में अंत में सीखेंगे आपकी पेन ड्राइव को RAM की तरह उपयोग कर सकते हे , इस आसान तरीके से
आपके Computer की रैम बहुत कम होने के कारण आपके Computer की Speed स्लो है
और आप बहुत दिनों से RAM लगवाने की सोच रहे हैं,
लेकिन समय नहीं मिल पा रहा है तो कोई बात नहीं एक बहुत जबरदस्त ट्रिक से,
आप अपनी pendrive को भी RAM की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं,
और Computer की Speed को बढा सकते हैं, इसके लिये आपको कुछ स्टैप फॉलो करने होगें –
अपने Computer के USB पोर्ट में अपनी pendrive लगाइये, यह कम से कम 2 GB का हो तो अच्छा होगा।
अब My Computer के Icon पर Right click कीजिये।
अब खुली context menu में से Properties पर क्लिक कीजिये।
Properties पर क्लिक करते ही एक विण्डो ओपन होगी.
Note: विण्डोज 7 तथा 8 में इस स्टैप के बाद आपको Properties पर क्लिक करने के बाद Advanced System Settings पर क्लिक करना होगा विण्डोज xp में ऐसा नहीं करना है.
Please note if
> इस विण्डो में Advanced tab पर क्लिक कीजिये। अब Performance की Settings बटन पर क्लिक कीजिये।
> Performance Option विण्डो ओपन होगी, इस विण्डो में Advanced tab पर क्लिक कीजिये।
> इसके बाद Virtual memory के अन्दर Change button बटन पर क्लिक कीजिये।
> यहॉ Automatically manag paging file size for all drives पर टिक अगर लग रहा हो तो हटा दीजिये।
> अब अपनी pendrive को दी गयी लिस्ट में से सलैक्ट कीजिये।
> custom size पर क्लिक कीजिये और वैल्यू दीजिये,
> यह वैल्यू आपकी pendrive के खाली स्पेस के बराबर तक हो सकती है।
अब सैट बटन पर क्लिक कर दीजिये।
अब इसके बाद आप अपने Computer को Restart कर दीजिये, लेकिन pendrive को मत निकालिये।
जब Computer दोबारा चालू होगा तो आपके Computer की Speed बढ चुकी होगी,
और आपकी pendrive आपकी रैम की तरह काम कर रही होगी।
7 Computer Tips to become Expert – Computer Tricks in Hindi
Computer tricks and secrets hindi टेक टिप्स 2021 की जानकारी आपको पसंद आयी तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करे । हमारी यूट्यूब चैनल Kishan Talks को सब्सक्राइब करे हर रोज नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के लिए
COMPUTER TRICKS 2021 | LAPTOP TRICKS 2021 | GOOGLE CHROME SECRET HINDI TIPS | KISHAN TALKS
tech tips and tricks in hindi में ऐसी और जानकारी के लिए आप tech1news को फॉलो करे
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.