BSNL ने मचाया तहलका | 275 में 75 दिन तक 300GB डाटा | BSNL BROAD BAND OFFERS

BSNL BROAD BAND OFFERS : Bsnl broadband plan 275 की पूरी जानकारी |

  • बीएसएनएल ने मचाया तहलका , 275 में 75 दिन तक 3300GB डाटा
  • BSNL का स्पेशल इंडिपेंडन्स डे ऑफर 2022
  • इस ऑफर में 3300 GB डाटा 75 दिन तक कम किम्मत में मिल रहा।
  • बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए खास ऑफर हे ये
  • ऑफर में खास हे की डिस्काउंट के बाद भी मिलने वाले बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं
  • प्लान की किम्मत 599 लेकिन ऑफर के तहत सिर्फ 275 ही चुकाने हे
  • कंपनी की तरफ से ब्रॉडबैंड को लगाने का इंस्टालेशन चार्ज भी नहीं हे

BSNL BROADBAND PLAN 275 DETAILS HINDI

BSNL ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक स्पेशल इंडिपेंडेंस डे ऑफर लॉन्च किया हे।

इस ऑफर के तहत यूजर्स 75 दिनों की ब्रॉडबैंड सर्विस सामान्य टैरिफ के मुकाबले बहुत कम कीमत पर मिल रही।

अगर आप बीएसएनएल ब्रॉडबैंड ग्राहक हैं, तो आप इस विशेष ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। ऑफर की खास बात यह है कि कंपनी ने डिस्काउंट के बाद भी प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स को कम नहीं क्या। इस ऑफर और प्लान में मिलने वाले फायदों के बारे में विस्तार से जाने।

डिस्काउंट के बाद 599 रुपये का प्लान 275 रुपये में मिलेगा

बीएसएनएल ब्रॉडबैंड के इस ऑफर 599 रुपये वाले प्लान में 275 रुपये में सब्सक्रिप्शन करा सकेंगे।

इस प्लान के साथ यूजर्स को 75 दिनों के बाद प्लान का रेगुलर टैरिफ देना होगा। प्लान की खास बात यह है कि कंपनी ने इन प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स को डिस्काउंट के बाद भी नहीं बदला है।

यह प्लान में इंस्टालेशन के पहले 75 दिन यानि ढाई महीने आपको 325 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा हे। इसके बाद

टोटल 300 जीबी डेटा मिलेगा

599 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 60Mbps हाई स्पीड के साथ 3.3TB डेटा (300GB डेटा) मिलता है।
साथ ही डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड घटकर 2Mbps हो जाएगी।

साथ ही इस प्लान का लाभ उठाने वाले यूजर्स से कंपनी द्वारा कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा।

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं