RBI बैंक जो भारत की सेंट्रल बैंक है , RBI ने बिन वारसी खातों में जमा रकम को लेकर एक अनोखा कदम उठाया है , अब बैंक कर्मचारी उन खातेदारों को सामने से कॉल करके पैसे लेजाने के लिए बुलाएगा।
bank new rules for unclaimed money
RBI बैंक ने खातों में जमा रकम को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है जो कोई क्लेम नहीं कर रहा .
बैंकों में करोड़ों रुपये के लावारिस जमा हैं।
RBI BANK NEW RULES : यह पैसा उसके मालिक या वारिस तक पहुंचे, इसके लिए 1 जून से आरबीआई 100 दिन 100 भुगतान नाम से एक अभियान चलाने जा रहा है।
इस अभियान के तहत बैंक टॉप 100 अनक्लेम्ड डिपॉजिट यानी अनक्लेम्ड मनी को 100 दिनों के भीतर उनके मालिकों तक पहुंचाने का काम करेगा।
गौरतलब है कि भारत के केंद्रीय बैंक आरबीआई ने 2009 में निष्क्रिय बैंक खातों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें 2 साल तक खाते में कोई लेनदेन नहीं होने पर इसे निष्क्रिय घोषित कर दिया जाएगा।
बैंक से ऐसे खातों को अलग रखने को कहा गया था।
फोन या ईमेल द्वारा इन खाताधारकों का पता लगाने के लिए 1 वर्ष का समय दें और यदि 1 वर्ष में भी कोई लेन-देन नहीं हुआ है तो उसे निष्क्रिय घोषित कर दें और यदि 10 वर्ष तक कोई लेनदेन नहीं हुआ है तो आरबीआई को खाते में जमा राशि जमा करें।
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.