Subscribe for notification

Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro के फीचर्स | गेमिंग के लिए बहेतरीन

Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro के फीचर्स :

ये दोनों फोन्स गेमिंग के लिए (best gaming smartphone in india 2022) बहेतरीन फ़ोन में क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC दिया गया है।

साथ ही फ़ोन में 18 जीबी तक रैम दी गई है।

इनका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज है। साथ ही इसमें एक्सक्लूसिव ROG ट्यूनिंग तकनीक भी मौजूद है।

दोनों ही फोन्स 6000mAh की बैटरी के साथ आते हैं।

Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro की कीमत और डिटेल्स फीचर्स।

asus rog 6 and 6 pro photoasus rog 6 and 6 pro photo
Photo : GSMArena

Asus ROG Phone 6 और ROGPhone 6 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

गेमिंग के लिए भारत में आसुस ROG कंपनी का बहेतरीन फ़ोन लॉन्च हो चूका है।

AsusROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro के फीचर्स

दोनों फ़ोन में कई फीचर्स लगभग एक जैसे हैं जैसे की फ़ोन में ड्यूल-सिम सपोर्ट दिया गया है, साथ ही ये दोनों ROG यूआई पर काम करते हैं और एंड्रॉइड 12 पर आधारित है।
साथ ही इनमें 6.78 इंच का FULL HD + (1080×2448 पिक्सल) सैमसंग का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

फ़ोन में 165Hz रिफ्रेश रेट, 720Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है।

ये फोन 2.5D कर्व्ड ग्लास कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ Pixelworks i6 प्रोसेसर दिया गया है।

वहीं, Pro मॉडल में ROG विजन के साथ बैक पैनल पर एक छोटा पीएमओएलईडी डिस्प्ले भी है।

Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro Processor

दोनों फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। फोन के वेनिला मॉडल में 12GB तक LPDDR5 रैम दी गई है। साथ ही हाई एंड वेरिएंट में 18GB तक LPDDR5 रैम तक दी गई है। दोनों में ही GameCool 6 कूलिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह ROG फोन सीरीज की शुरुआत के बाद से यह कूलिंग का सबसे बड़ा अपडेट है। Asus का दावा है कि इससे परफॉर्मेंस में 10 डिग्री सेल्सियस तक सुधार होता है।

यह भी पढ़े : RTO exam book pdf Gujarati and Hindi|પરીક્ષા માં પાસ થવા માટે પુછાતા પ્રશ્નો 2022 PDF

Camera

फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर मौजूद है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर भी मौजूद है। फोन में 12 मेगापिक्स का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

RAM ADN STORAGE

Asus ROG Phone 6 256GB और ROG Phone 6 Pro में 512GB UFS 3.1 स्टोरेज। 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (बॉक्स में 30W चार्जर) के साथ 6000mAh की बैटरी मौजूद । साथ ही दो 5-मैग्नेट 12×16 सुपर लीनियर स्पीकर्स के साथ इन फोन्स को लॉन्च किया गया है जिन्हें Dirac द्वारा ट्यून किया गया है।

Water Resistant


दोनों फोन वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX4 रेटेड हैं। रैम और स्टोरेज विकल्पों के अलावा, फोन में एक और बड़ा अंतर है। फोन के Pro वेरिएंट में बैक पैनल पर ROG विजन पीएमओएलईडी डिस्प्ले मौजूद है। जबकि नॉर्मल वेरिएंट में एक इल्यूमिनेटेड ROG लोगो दिया गया है।

AeroActive Cooler 6

Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro स्मार्टफोन के साथ एक्सेसरीज में एयरोएक्टिव कूलर 6 शामिल किया गया जो आपके ASUS ROG फोन के टैम्प्रेचर को कम करने के लिए एक इंटीग्रेटेड थर्मोइलेक्ट्रिक एआई कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें एक ऑप्शनल एक्सेसरी दी गई है जो वायर-फ्री है।

हमारे INSTAGRAM पेज को LIKE करे

हमारे फेसबुक पेज को LIKE करे

KISHAN

Recent Posts

Gautam Adani के खिलाफ केश दर्ज हुआ अमेरिका में? ।

Gautam Adani bribery case America News (hindi) : अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट के अनुसार भारतीय बिजनेस… Read More

8 hours ago

WhatsApp Tricks से कम इंटरनेट डाटा में भी पूरे दिन चलेगा । whatsapp New Features

WhatsApp Tricks & Tips Hindi : क्या आपका भी इंटरनेट डेटा दिन खतम होने से… Read More

9 hours ago

Cibil Free me kaise check kare? | How to check CIBIL SCORE for free Hindi

Cibil Free me kaise check kare? : आज के इस ARTICLE में हम जानेंगे फ्री… Read More

1 day ago

SBI Personal Loan Online Apply कैसे करे ? 25000 हजार से 2 लाख तक क लोन मिलेंगा तुरंत

SBI Bank से पर्सनल लोन कैसे लें? आज के समय में सभी को लोन लेने… Read More

4 days ago

अटल पेंशन योजना के लाभ | पात्रता | उम्र सिमा और चार्ट | Atal Pension Yojna Details in Hindi

Atal Pension Yojna : अटल पेंशन योजना (Sarkari Pension Scheme) का लाभ कौन ले सकता… Read More

1 week ago