Asia Cup 2023 भारत की ऐतिहासिक जीत सिर्फ इतने ओवर में ही जीता मैच | India vs Sri Lanka

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में बारिस के चलते मैच देरी से शुरू हुवा , श्री लंका के कप्तान ने टॉस जित कर पहले बल्लेबाजी लेने का फैसला लिया।

asia cup and mohammed siraj file photo

श्री लंका का का पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया लेकिन बाद में लगातार 5 विकेट मुहम्मद सिराज ने लिए तब श्री लंका का स्कोर 12 रन पे 6 विकेट ही था।

भारत ने 8वीं बार जीता एशिया कप का फाइनल

भारत ने 8वीं बार एशिया कप अपने नाम किया है। पहले भारत ने 1984, 1988 , 1990, 1995, 2010, 2016 (टी-20 फॉर्मेट), 2018 और 2023 में खिताब अपने नाम किया।

आपको बता दे की गेंदों के अंतर के मामले में भारत की यह सबसे बड़ी जीत हुवी है , भारत ने 263 गेंद बाकी रहते ही एशिया कप 2023 का फाइनल मैच जीत लिया । भारत ने पहले केन्या के खिलाफ 2001 में 231 गेंद रहते 10 विकेट से जीत दर्ज करी हुवी थी ।

भारत ने बिना विकेट गवाए जीता फाइनल मैच

51 रनो का लक्ष्य ईशान किशन और शुभमन गिल ने मैच 6.1 ओवरों में खत्म कर दिया। सुभमन गिल 19 गेंदों में 6 चौके की मदद से 27 और ईशान किशन 18 गेंदों में 3 चौके लगाकर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। वर्ल्डकप से पहले हाई प्रेसर फाइनल मैच में भारत की यह जीत टीम को नया उत्साह देंगी

यह भी पढ़े

TOP 10 RICH CRICKETER | सबसे अमीर क्रिकेट | जाने कौन हे पहले नंबर पे

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from technology news hindi

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top