ANDROID 12 UPDATE को GOOGLE ने लॉन्च किया | TECH NEWS

ANDROID 12 RELEASE DATE IN INDIA : ANDROID 12 VERSION को GOOGLE ने ANDROID PHONE के लिए जारी कर दिया हे ।

Android 12 में क्या विशेषताएं हैं ? जानने के लिए टेक न्यूज़ 2021 का पूरा लेख पढ़े

GOOGLE ने I/O 2021 में ANDROID 12 LAUNCH के बारे में बताया था । और प्रीव्यू भी दिखाया था ।

Gif showing notifications being dismissed from the lock screen and the swipe up to the home screen.
PHOTO : GOOGLE

Android 12 release date in India

हाला की अभी ANROID 12 के रोल आउट को लेकर कोई फाइनल डेट फ़िक्स नहीं हे .

ANDROID 12 जब भी रोलऑउट किया जाएंगे तब PIXEL 3, PIXEL 3A , PIXEL 4, PIXEL 4A , PIXEL 4A 5G , PIXEL 5 और PIXEL 5A , स्मार्टफोन में ये पहले दिया जाएगा ।

कैसा होंगा Android 12 Design

ANDROID 12 के DESIGN को लेकर USERS के मन में कई सवाल हे । MATERIAL YOU से डेवॅलपर्स यूसर्स की पसंद के मुताबिक डिज़ाइन बना के दे सकेंगे .

गूगल ने अपने ज्यादातर ऐप्स को Material You के साथ एंड्रॉयड 12 के लेटेस्ट बिल्ड में अपडेट कर दिया है.

ANDROID 12 PRIVACY FEATURES

डिजाइन के अलावा इसमें प्राइवेसी पर भी काफी फोकस किया गया है. एंड्रॉयड 12 में प्राइवेसी डैशबोर्ड दिया गया है. इस नए अपडेट के साथ एंड्रॉयड के लिए भी iPhone ( apple ) की तरह माइक्रोफोन और कैमरा इंडिकेटर को लाया गया है. गूगल का दावा है कि एंड्रॉयड 12 में डिवाइस के परफॉर्मसेंस को भी बढ़ाया गया है.

ANDROID 12 को किस नाम से बुलाया जाएगा ?

एंड्राइड 12 को आप Snow cone नाम से बुला सकते हे, Snow Cone is the official name of Android 12

ANDROID 12 RELIEASE DATE और आपके फ़ोन में ये कब मिलेंगे इन सरे सवालों का जवाब हमने यहाँ पे बताने की कोशिश करि हे । अगर फिर भी आप कुछ और जानना चाहते हे तो हमें निचे दिए गए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये हमें संपर्क करे ।

Follow TECH1NEWS for the latest tech news 20221 and Upcoming Gadgets 2021, also keep up with us on Twitter, Facebook, and Instagram. For our latest videos, subscribe to our YouTube channel.


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं