iPhone 13 से लेकर OnePlus 11R में Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल मिलेंगे बंपर डिस्काउंट | Amazon Great Indian Festival Sale 2023

Amazon Great Indian Festival Sale 2023 dates : Amazon पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत 10 अक्टूबर से होने वाली है सेल के दौरान iPhone 13 और कई स्मार्टफोन्स को भारी छूट के साथ अमेज़न पर बेचा जाएगा.

अगर आप भी जरूरियात के प्रोडक्ट्स और गेजेट्स भारी डिस्काउंट पे खरीदना चाहते हे तो हर साल की तरह इस साल भी अमेज़न जो एक ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल है यहाँ से आप Amazon पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान खरीद सकेंगे। Amazon पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 10 अक्टूबर से शुरू होने वाला है।

40 से 60 प्रतिशत तक की मिलेगी स्मार्टफोन्स पर छूट

आधे से थोड़ा ज्यादा किम्मत पे आपको स्मार्टफोन्स पर और इलेक्ट्रिक एक्सेसरीज पे इस सेल के दौरान डिस्काउंट मिल सकता है। जैसे की मोबाइल फ़ोन्स और एक्सेसरीज पे 40 % डिस्काउंट, स्मार्टवॉच और हैडफ़ोन एवम अन्य गेजेट्स पे 75 % तक की छूट और जो लोग लैपटॉप खरीदना चाहते है उनको अलग अलग कंपनी के मॉडल्स पे 40000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जायेगा

और है 60% तक टैबलेट्स पे भी डिस्काउंट दिया जायेगा , फ़िलहाल कौन से कंपनी के कौन से मॉडल्स पे कितना डिस्काउंट मिलेगा इसके बारे में कोई परफेक्ट समाचार नहीं है।

Amazon Great Indian Festival Sale 2023 इन स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट ?

Amazon के सेल पेज पर से खबर निकल कर आ रही है की OnePlus 11R, Samsung Galaxy S23, iQOO Neo 7 Pro, OnePlus 11, OnePlus Nord 3, Motorola Razr 40 Ultra और भी कई स्मार्टफोन्स बढ़िया ऑफर के साथ उपलब्ध कराये जाएंगे.

इसका सीधा मतलब है कि आप इन डिवाइसेज की बहोत ही सस्ते में खरीद कर सकते हैं.

Samsung Galaxy M14, iQOO Z6 Lite, Redmi 12, OnePlus Nord CE 3 Lite, iQOO Z7s और अन्य लोगो की पहली पसंद स्मार्टफोन भी Amazon पर कम कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। सटीक कीमत की डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आयी है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसका खुलासा करेगी.

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS HINDI

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top
ओप्पो K13 टर्बो स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹27,999 फिलिस्तीन को आजाद देश की मान्यता देगा ऑस्ट्रेलिया:न्यूजीलैंड बोला- हम भी विचार कर रहे गेम खेलने के लिए शोल्डर ट्रिगर वाला सबसे सस्ता फोन ‘8 કલાક જ થયા છે, હજુ ઘણું કરવાનું બાકી છે’ Trump