दोस्तों क्या आप भी अमेजिंग फैक्ट 2023 के बारे में जानने को उत्सुक है ? तो आज हम आपके लिए Amazing Facts In Hindi 2023 के 4 रोचक तथ्य लिख के लाये है जो आपको कुछ नया ज्ञान हिंदी में प्रदान करेंगे.
Amazing Facts In Hindi 2023
#1 Cricket Stadium में 25 से 30 कैमरे होते हैं
Amazing Facts number 1: क्रिकेट मैच के प्रसारण के लिए Cricket Stadium में 25 से 30 कैमरे होते हैं और साथ ही मैच के दौरान ब्रॉडकास्टिंग के 80 से 100 कर्मचारी लगातार काम रहते है जिससे आपको पूरा मैच घर बैठे मैदान से भी ज्यादा बारीकी से देख सकते सके.
#2 आसमान से गिरने वाली बर्फ़
फैक्ट नंबर 2 : दोस्तों आसमान से गिरने वाली बर्फ़ प्रति 90% तक फंसी हुई हवा होती है इसलिए अगर कन्हई पर 10 इंच बर्फबारी होती है तो उसमें सिर्फ एक इंच बारिश जितना पानी होता है.
#3 कबूतर के बारे में एक मजेदार बात
फैक्ट नंबर 3 : कबूतर के बारे में एक मजेदार बात जानकर आपको हैरानी होगी कि कबूतर जो होते हैं वह मानव आबादी वाले शहरों और गांव में रहना पसंद करते हैं क्योंकि इंसान जगह होते हैं वहाँ उनको आसानी से भोजन की उपलब्धता मिल जाती है और साथ ही वे शिकारियों और बारिश जैसी आपदा से बचने के लिए वे मानव निर्मित संरचनाओं पर घोंसला बनाना पसंद करती है.
#4 फाइटर विमानों की कोच में आग लगती हुई दिखाई देती है.
फैक्ट नंबर 4 : आपने अक्सर देखा होगा की कुछ फाइटर विमानों की कोच में आग लगती हुई दिखाई देती है दरअसल फाइटर विमान के पूंछ पर दिखने वाली नारंगी चमक आफ्टर वन डर के कारण होती है आफ्टर बर्नर ऐसा उपकरण होता है जो अतिरिक्त ईंधन को जलाकर एक विमान को सुपरसोनिक गति तक पहुँचने के लिए आवश्यक अतिरिक्त ज़ोर प्रदान करता है.
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.