क्या आप जानते है ऐसा क्यों होता है ? पढ़े ये 5 अमेजिंग फैक्ट्स हिंदी में और आपके नॉलेज को बढ़ाये टिप्स एंड ट्रिक्स हिंदी में जाने कुछ उपयोगी Amazing Facts Hindi में
Amazing Facts ( ROCHAK JANKARI )
फैक्ट नंबर 1 गर्मी के दिनों में खाना क्यों जल्दी ख़राब हो जाता है ?
दोस्तों आपने यह बात तो जरूर नोटिस की होगी की गर्मी और पांच दिनों में खाना जल्दी खराब हो जाता है जबकि ठंड के दिनों में जल्दी खराब नहीं होता दरअसल इसके पीछे का कारण यह है कि बारिश के मौसम में हवा में बहुत अधिक नमी होती है जो के विकास के लिए अनुकूल होती है और गर्मी के दिनों में भी बैक्टीरिया को अनुकूल गर्ग तापमान मिलता है जिसके कारण गर्मी के दिनों में बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं और खाने को खराब करती है और रही बात ठंड के दिनों की तो ठंड में कम तापमान के कारण बैक्टीरिया का विकास धीमा होता है जिसके कारण ठंड में खाना जल्दी खराब नहीं होता।
फैक्ट नंबर 2 विमान का दरवाज़ा उड़ान के दौरान हवा में खुल सकता है या नहीं
दोस्तों विमान के दरवाजे को देखने पर आपके मन में यह सवाल होता होगा कि विमान का जो दरवाज़ा उठा है वह उड़ान के दौरान हवा में खुल सकता है या नहीं तो दोस्तों इसका जवाब यह है कि विमान के दरवाजे को उड़ान के दौरान खोलना शारीरिक रूप से असंभव होता है क्योंकि जब विमान ज्यादा उचाई पर होता है तब यात्रियों को आराम से सांस लेने के लिए विमान के अंदर हवा का दबाव डाला जाता है इसलिए विमान का केवल हवा से प्रेस्सुराइज होने के कारण दरवाजे को खोलना शारीरिक रूप से असंभव हो जाता है.
फैक्ट नंबर 3 ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल का रंग ब्राउन क्यों होता है ?
दोस्तों ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल को आपने अगर ध्यान से देखा हो तो वहाँ एक ब्राउन कलर के बॉक्स में होता है क्योंकि पार्सल बॉक्स जिसपे पर से बना होता है उस पेपर को कम खर्च में बनाने के लिए उसे बनाते वक्त उसे अलग से रंग नहीं दिया जाता बल्कि मुझे पेपर का ब्राउन रंग जो होता है वह नैचरल रंग होता है.
फैक्ट नंबर 4 फ़ूड पैकिंग के लिए एल्युमीनियम पेपर का उपयोग क्यों ?
अलुमिनियम का उपयोग व्यापक रूप से फूड पैकेजिंग के लिए किया जाता है क्योंकि ऐल्युमिनियम मिलिए बल होने के कारण इसे भोजन को लपेटने में आसानी रहती है साथ ही एल्यूमीनियम पेपर प्रकाश ऑक्सीजन नमी और किसानों को रोकने का कार्य करती है साथ ही ऐल्युमिनियम खाद्य पदार्थों के साथ प्रतिक्रिया ना करने की वजह से खाने का स्वाद भी नहीं बदलता इसलिए फुल पैकेजिंग में इसका ज्यादा यूज़ किया जाता है .
