एयरटेल बचाएगा रुपए |दो नए प्लान केवल कॉलिंग और SMS का मिलेगा फायदा जाने कीमत

Airtel Recharge Plans For Calling Only : एयरटेल का सिर्फ कॉल और SMS वाला रिचार्ज ऑफर्स ।

TRAI के आदेश के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों को बिना डेटा वाला रिचार्ज ऑफर लॉन्च करने को कहा हे

एयरटेल के 509 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स साथ ही 900 टैक्सट SMS मेसेजेस शामिल हैं।

इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। एडिशनल एयरटेल रिवॉर्ड्स में एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप पर फ्री कॉन्टेंट, अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप और फ्री हेलो ट्यून्स शामिल हैं।

एयरटेल के मुताबिक, इस वॉयस और एसएमएस-ओनली प्लान की इफेक्टिव प्राइस लगभग 167 रुपये प्रति महीना है। पहले इस प्लान में 6GB डेटा भी मिलता था।


Discover more from TECH NEWS HINDI

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top
क्या आप भारत से है ? हा नहीं