AFG vs SL Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 का आज मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच था जो अफगानिस्तान दो रनों से हार गया था
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 8 विकेट खोकर पूरे 50 ओवर में 291 रन बनाए
जवाब में अफगानिस्तान 37.4 ओवर में 289 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
श्रीलंका की ओर से टॉप 3 ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
कुशाल मेंडिस
92 (84)
पथुम निसांका
41 (40)
चरिथ असलंका
36 (43)
अफगानिस्तान की ओर से टॉप 3 ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
मोहम्मद नबी
65 (32)
हश्मतुल्लाह शहीदी
59 (66)
रहमत शाह ज़ुर्माते
45 (40)
स्टार ऑल राउंडर राशिद खान एक छोर पर रन बना रहे थे लेकिन दूसरी और विकेट की तेज आ रहे थे उन्होंने 16 गेंद में 27 रन बनाए थे.